लालकुआं ब्रेकिंग : जंगल के रास्ते यहां ला रहे थे अवैध कच्ची शराब का जखीरा, पुलिस ने दबोचे
:धौराडाम से बाइकों के द्वारा बिंदुखत्ता आ रही थी अवैध कच्ची शराब की खेप
:बौड़खत्ता तिराहे पर घेराबंदी कर दो तस्कर दबोचे ,चार फरार
:मौके से तीन बाइक 480 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद
—:जीवन गोस्वामी:—
लालकुआं (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दबोचा जबकि उनके 4 अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन बाइक व 480 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद किए। तथा पकड़े गए शराब तस्करों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि धौराडा़म उधम सिंह नगर से जंगल के रास्ते बिंदुखत्ता क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की खेप लाई जा रही है। कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बौडखत्ता तिराहे पर घेराबंदी कर दो तस्करों को दबोच लिया जबकि मौके से चार अन्य जंगल में फरार हो गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रोशन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह तथा सरवन सिंह पुत्र जीत सिंह दोनों निवासी नजीमाबाद धौराडा़म थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर बताया।
टीम ने मौके से तीन बाइक समेत 480 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है तथा साथी फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। इस दौरान कोतवाल सुधीर कुमार ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा उन्होंने कहा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए शराब तस्कर बेहद शातिर हैं तथा पिछले लंबे समय से क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की सप्लाई में लिप्त हैं। बताया कि आरोपित पूर्व में भी कई बार शराब तस्करी में जेल जा चुके हैं ।
पुलिस टीम में कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी ,कांस्टेबल तरुण मेहता ,सुरेंद्र सिंह ,गंगा सिंह ,गोविंद राम , दयाल नाथ आदि शामिल रहे।
धौराडा़म से भारी मात्रा में सप्लाई होती है अवैध कच्ची शराब
बताते चलें कि धौराडा़म उधम सिंह नगर से यहां लालकुआं ,हल्दूचौड ,बिंदुखत्ता के अलावा गौला नदी क्षेत्र में रोजाना भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब की खेप तस्करों के द्वारा लगाई जाती है जिसे यहां स्थानीय स्तर पर फुटकर में बेचा जाता है। सूत्रों की मानें तो इन क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब की भारी डिमांड है।
तथा यह धंधा पिछले कई वर्षों से फल-फूल रहा है। क्षेत्र के तमाम महिला संगठन अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आंदोलन करते रहे हैं महिला संगठनों का कहना है कि कच्ची शराब के चलते गंभीर बीमारियों से पीड़ित अनेक लोग अकाल मौत के शिकार हो चुके हैं तथा अनेक घर बर्बाद हो चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें