लालकुआं/गौलापार: किसानों की एक इंच जमीन का भी नहीं होने देंगे अधिग्रहण: दुर्गापाल
किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे गौलापार की कृषि भूमि का अधिग्रहण: दुर्गापाल
शहरी विकास योजनाओं को शहरी क्षेत्र में ही लागू करें केंद्र सरकार
लालकुआंं (मनोज जोशी)। गौलापार ग्रामीण कृषि क्षेत्र के ग्राम पदमपुर रैकुनी एवं ग्राम हरिपुर सिंह में क्रमशः 61 बीघा एवं 50 बीघा कृषि भूमि को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्र की कृषि भूमि को अधिग्रहित किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीण जनता एवं जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है एवं शासन-प्रशासन को इससे अवगत भी कराया जा चुका है। पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि गौलापार के ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की कार्यवाही से एक तरफ कृषि क्षेत्र प्रभावित होगा दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र का माहौल भी खराब हो जाएगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि केंद्र सरकार शहरी विकास योजना को शहरी क्षेत्रों में ही लागू करे यदि जन भावनाओं के विपरीत इस योजना को ग्रामीण क्षेत्र में थोपने का प्रयास किया गया तो इसका पुरजोर ढंग से विरोध किया जाएगा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की एक इंच जमीन का भी अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े।
पूर्व मंत्री ने मांग की है कि केंद्र सरकार इस योजना पर अविलंब रोक लगाए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की आवासीय योजना का कोई औचित्य नहीं बनता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें