लालकुआं:-कोतवाली के 23 पुलिसकर्मी, 13 परिजन ,25 अन्य समेत 61 संक्रमित
लालकुआं ,22 जुलाई 2020। वैश्विक महामारी कोविड-19 की जद में आम आदमी के साथ ही फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं।
बुधवार को लालकुआं नगर क्षेत्र में 61 लोग कोरोना संक्रमित मिले
जिनमें कोतवाली में तैनात 23 पुलिसकर्मी, 13 पुलिसकर्मियों के परिजन एवं 25 अन्य नगर व आसपास के क्षेत्र के लोग शामिल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को लालकुआं में कुल 61 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बताया गया कि इनमें कोतवाली के दो उप निरीक्षक ,हेड मुहर्रिर , खुफिया विभाग के कर्मचारियों समेत कुल 23 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। इसके अलावा 13 उनके परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई इस तरह पुलिस विभाग से जुड़े कुल 36 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा 25 कोरोना संक्रमित आसपास के क्षेत्रों के अन्य लोग शामिल है।
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस महकमे के साथ ही क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने कोतवाली को सेनेटाइज करने के साथ ही समस्त स्टाफ को आइसोलेट कर दिया है।
वहीं नगर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले में तैनात प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम को लालकुआं कोतवाल के रूप में फिलहाल तैनात किया है साथ ही चार उपनिरीक्षकों समेत अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है
प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लालकुआं और आसपास के लोगों को आगाह करते हुए बेवजह घरों से न निकलने की अपील की जा रही है।
उत्तराखंड मॉर्निंग पोस्ट भी समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें -घबराएं नहीं , गाइडलाइंस का पालन करें ,मास्क वह सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें