Crime News:-बिंदुखत्ता के तांत्रिक पर दिल्ली में किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप
लालकुआं (नैनीताल)। दिल्ली निवासी व्यक्ति ने झाड़-फूंक के नाम पर बिंदुखत्ता निवासी कथित तांत्रिक के खिलाफ अपनी पुत्री से अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
लालकुआं कोतवाली में आए सनसनीखेज इस मामले में बिंदुखत्ता निवासी कथावाचक के खिलाफ दिल्ली निवासी नाबालिग लड़की के साथ झाड़-फूंक के टोटके के नाम पर नाबालिक के साथ छेड़छाड़ के प्रकरण ने क्षेत्रवासियों को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने मामले को जीरो एफआईआर में दर्ज कर विवेचना को दिल्ली ट्रांसफर करने की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
नाबालिक बालिका के पिता द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में बिंदुखत्ता निवासी कथावाचक पं भास्करानन्द के खिलाफ आरोप है कि कथावाचक द्वारा उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को जादू टोटके का बहाना बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ की गयी। पीड़ित बच्ची के पिता द्वारा कोतवाली में तहरीर देते हुवे कथा ब्यास के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के अनुसार पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री की तबीयत खराब हो गई थी जिस पर उसने बिंदुखत्ता शीशम भुजिया निवासी भाष्करानंद तिवारी से बातचीत की। इस पर भाष्करानन्द ने जादू टोटके की बात कह कर बच्ची के साथ अश्लीलता व छेड़छाड़ की।
पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। बहरहाल उक्त मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें