लालकुआं- पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर ,7 ग्राम स्मैक बरामद
लालकुआं (नैनीताल)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 7 ग्राम स्मैक के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक नशे के सौदागर को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकास व्यापारी पुत्र परिमल व्यापारी निवासी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी , पुलिस के मुताबिक आरोपी बेहद शातिर है पूर्व में भी नशा तस्करी व अन्य अपराधों में कई बार जेल जा चुका है।
इस दौरान कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान शांति व्यवस्था के चलते क्षेत्र में पुलिस टीमों द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
अभियुक्त की गिरफ्तारी टीम में
कोतवाली के उपनिरीक्षक नरेश पंत , कांस्टेबल तरुण मेहता , कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें