ब्रेकिंग उत्तराखंड:- देहरादून में बडा हादसा , मकान जमींदोज-तीन की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है ,
प्रदेश की राजधानी देहरादून से दुखद घटना की खबर आ रही है। मंगलवार देर रात राजधानी के नेशविला रोड स्थित इन्द्रा कालौनी में एक पुराना मकान ढहने से दो परिवारों के 6 लोग मलबे में दब गए।
घटना में 2 महिलाओं तथा एक बच्ची की मौत की खबर सामने आ रही है जिनमें एक गर्भवती महिला शामिल है।
सूचना पर देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी/डी आई जी अरुण मोहन जोशी ,आईजी अभिनव कुमार एसडीआरएफ टीम व दल बल के साथ मौके पर पहुंचे , राहत व बचाव कार्य जारी है।
देहरादून के नेशविला रोड में मकान के जमींदोज होने की यह घटना रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि घटना के समय मकान में 6 लोग मौजूद थे।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया । रेस्क्यू अभियान जारी है , मकान जमींदोज होने के कारण आसपास के मकानों पर भी खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है।
मकान ढहने की वजह एक पुश्ता बना जो मकान के पीछे की तरफ बना हुआ था , बताया जा रहा है उस पुश्ते के गिरने से मकान ढह गया।
इस हादसे में दो महिलाओं व एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत की खबर सामने आ रही है । अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एक पुरुष तथा 1 बच्चे को सकुशल निकाला जा चुका है ,पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं रेस्क्यू अभियान जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें