हल्द्वानी:-पुलिस ने दमुवाढुंगा ,लालकुआं व हल्दूचौड़ से 4 नशा तस्कर दबोचे
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने दमुवाढुंगा ,हल्दूचौड़ ,बिंदुखत्ता में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर चार नशे के सौदागरों को दबोचने में सफलता हासिल की।
आरोपियों के पास 18. 15 ग्राम स्मैक तथा 7 पेटी अवैध शराब बरामद हुर्ई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात दमुवाढुंगा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चोपड़ा चौराहे के पास एक युवक को जांच हेतु रोका तलाशी के दौरान आरोपी के पास 3.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेंद्र बसेड़ा पुत्र हरीश बसेड़ा निवासी ग्राम रामपुर चकलुआ थाना कालाढूंगी बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल एजाज अहमद एवं लोकेश उपाध्याय शामिल रहे।
इधर आज गुरुवार सुबह कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी राकेश कठायत ने मय फोर्स इमलीघाट के पास छापेमारी कर दो स्मैक तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की । पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम नईम अहमद पुत्र कबीर अहमद निवासी वार्ड नंबर 6 किच्छा तथा भगवान दास कालरा पुत्र दयानंद कालरा निवासी आवास विकास किच्छा बताया। तलाशी के दौरान तस्करों के पास 8 ग्राम तथा 7 ग्राम कुल 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 8/ 21 एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम में कांस्टेबल तरुण मेहता , सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
इधर आज सुबह हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खड़कपुर के पास छापेमारी कर एक शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की तलाशी के दौरान आरोपी के पास 7 पेटी कुल 336 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज बिष्ट उर्फ मन्नु पुत्र जीवन सिंह निवासी रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने पाडलीपुर मोटाहल्दू बताया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम में कांस्टेबल ललित सती एवं पवन राणा शामिल रहे।
इस दौरान कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जाएगा उन्होंने कहा पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
पु
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें