बागेश्वर: जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में कोविड नियंत्रण समिति का गठन
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर की समस्त ग्राम पंचायतों में कोविड नियंत्रण हेतु निगरानी, जन सामान्य तक दवाओं की उपलब्धता कराने, सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं स्वास्थ एवं परिवार कल्याण भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशानुसार समस्त कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण संबंधी कार्यो के संपादन/निगरानी हेतु ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम-पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति का गठन किया गया हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत ने बताया कि जिला मजिस्टे्रट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर विनीत कुमार के निर्देशानुसार जनपद में कोविड नियंत्रण समिति का गठन किया गया हैं। साथ ही पूर्व में ग्राम निगरानी समिति में नामित स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक/शिक्षक उक्त ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति में सदस्य के रूप में कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि गठित समिति में ग्राम प्रधान अध्यक्ष, प्रतिनिधि, महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल, वन पंचायत सरपंच, आंगनबाडी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ती, ग्राम प्रहरी,एन0एस0एस0/एन0वार्इ0के0 स्वयंसेवक, ग्राम स्तरीय स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि वैकल्पिक तथा स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक/शिक्षक (पूर्व में ग्राम निगरानी समिति में नामित सदस्य) सदस्य होंगे। समिति में ग्राम प्रधान के दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत की समस्त सूचनाएं उपलब्ध करायें जाने तथा ग्राम पंचायत स्तरीय समिति के सभी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का दायित्व होगा। आशा तथा ए0एन0एम0 के माध्यम से गांव के सभी कोविड लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान कर प्रतिदिन की सूचना तैयार की जायेगी।
कोविड के लक्षणों वाले व्यक्तियों की टेस्टिंग रिपोर्ट की प्रत्याशा में उन्हें होम आईसोलेशन में रखने तथा चिकित्सको के मार्ग निर्देशन में उनका प्रारंभिक उपचार प्रारंभ किये जाने हेतु आशा तथा ए0एन0एम0 अधिकृत रहेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों के माध्यम से आशा तथा ए0एन0एम0 को गांव में रेपिड एंटीजन/आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ंिटग हेतु आने वाले व्यक्तियों अथवा कोविड लक्षणों वाले व्यक्तियों अथवा कोविड लक्षणों वाले व्यक्तियों को उपयुक्त मेडिकल किट ससमय उपलब्ध कराया जायेगा तथा मेडिकल किट/होम आईसोलशन किट, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, आदि समय-समय पर उपलब्ध कराये जाने वाले उपकरणों एवं औषधियों का स्टोरेज एवं प्रबंधन सुनिश्चित किया जायेगा। महिला मंगल दल/युवक मंगल दल, एन0एस0एस0/एन0वार्इ0के0 व ग्राम प्रहरी ग्राम पंचायत में सही सूचनाएं प्रसारित करने कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर ( मॉस्क लगाना, दो गज की दूरी बनायें रखना, बार-बार साबुन से हाथ धोना आदि) का पालन कराने का कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं को रोकने का कार्य करेंगे। शमशान घाट जैसी जगहों पर अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं के प्रबंधन कार्यो हेतु आवश्यक सहयोग करेंगे। ग्राम पंचायतों के कमजोर वर्ग व्यक्तियों (विधवा महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग नागरिक, गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति, ऐसे परिवार, जिसके सभी सदस्य कोविड संक्रमण हो) का चिन्हीकरण कर उनको टेस्ंिटग, वैक्सीनेशन,उचित स्वास्थ उपचार व अन्य आवश्यकताओं हेतु सहायता प्रदान करने का कार्य करेंगे। वन पंचायत सरपंच टेस्टिंग, होम आइसोलेशन, कांटे्रक्ट टे्रसिंग तथा प्राथमिक उपचार आदि के प्रयासों में अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे। बी0एल0ओ0/आंगनबाडी कार्यकत्री अपनी ग्राम पंचायत मे आईवरमेक्टिन टेबलेट व अन्य दवा के किटों का घर-घर जाकर वितरण का कार्य करेंगे। ग्राम स्तरीय स्वंय सेवी संगठन ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड निंत्रण समिति को आवश्यक सहयोग प्रदान करने तथा प्रशासन का सहयोग एवं जन जागरूकता के कार्य करेंगे तथा स्थानीय विद्यालय के नामित सदस्य प्रधानाध्यापक/शिक्षक के दायित्व ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति की समय-समय पर बैठक करायेंगे तथा बैठकों मे लियें गयें निर्णय/सुझावों को व्हाट्सएप ग्रुप से संबंधित उप जिलाधिकारी/खंड विकास अधिकारी/बी0आर0टी0 को साझा करते हुए बैठकों की व अन्य फाटोग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप मे साझा करेंगें इसके अतिरिक्त उपरोक्त सभी कार्यो हेतु सही-सही सूचनाएं एकत्र करना, विभिन्न प्रकार की रिपोटिंग, अपने घर पर उपचार कर रहें/होम आर्इसोलेशन में कर रहें मरीजों के स्वास्थ की लगातार निगरानी हेतु गठित समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उनके परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध करना आदि कार्य करेंगे। ग्राम पंचायतों के नागरिकों हेतु कोविड संबंधी समस्त आवश्यकताओं एवं जानकारी के लिए first point of contact के रूप में कार्य करेंगे तथा स्थानीय स्तर की आवश्यकताओं के संबंध में समय-समय पर संबंधित उपजिलाधिकारी को फीड बैक देगें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें