बागेश्वर- बाहरी राज्यों से जनपद में प्रवेश हेतु रूट निर्धारित, नोडल अधिकारियों की तैनाती
बागेश्वर 03 मई 2020। जिला मजिस्टे्रट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर रंजना राजगुरू ने अवगत कराया हैं कि उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशानुसार भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत व्यक्तियों को राज्य में वापस लाने हेतु विस्तृत एस.ओ.पी. (मानक प्रचालन विधि) तैयार की गयी हैं।
शासन द्वारा नामित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कियें जाने हेतु जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी एवं लॉइजन अधिकारियों की तैनाती की गयी हैं।
जिसमें राहुल कुमार गोयल अपर जिला मजिस्टे्रट/नोडल अधिकारी कोविंड-19, शिखा सुयाल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी, डॉ0बी0एस0 रावत मुख्य चिकित्साधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वास्थ, डॉ0वी0के0सैक्सेना अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी स्वास्थ, राकेश चन्द्र तिवारी उपजिला मजिस्टे्रट बागेश्वर/लॉइजन आफिसर परगना बागेश्वर, जयवर्द्धन शर्मा उपजिला मजिस्टे्रट गरूड/लॉइजन आफिसर परगना गरूडत्र, योगेन्द्र सिंह उपजिला मजिस्टे्रट काण्डा/लॉइजन आफिसर परगना काण्ड़ा, प्रमोद कुमार उपजिला मजिस्टे्रट कपकोट/लॉइजन आफिसर परगना कपकोट, महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी पुलिस, निखिल शर्मा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी/नोडल अधिकारी यातायात, हरीश रावल परिवहन कर अधिकारी बागेश्वर/सहायक नोडल अधिकारी यातायात, अरूण कुमार वर्मा जिला पूर्ति अधिकारी/नोडल अधिकारी खानपान को तैनात किया गया हैं।
जिला मजिस्टे्रट ने अवगत कराया हैं कि देश के विभिन्न स्थानों में उत्तराखंड के रह रहें नागरिको को जो राज्य मे वापस आना चाहते हों वे आवश्यक रूप से वैब पोर्टल (https://dsclservices.in/Uttarakhand-migrant-registrtion.php) पर पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा एस0ओ0पी0 के संलग्न प्रारूपों 2 यात्रा करने वाले प्रत्येक नागरिक को अपनी सूचना मय घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया जाना अनिवार्य होगा वे लोंग जो राज्य सरकार द्वारा जारी कंट्रोल रूम नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से जनपद बागेश्वर में प्रवेश करने हेतु एक मात्र यातायात रूट ताकुला काफलीगैर, झिरोली, बिलौना रोडवेज बस अड्डा बागेश्वर निर्धारित किया गया हैं। अन्य सभी अंतरजनपदीय मोटर मार्ग से बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों हेतु परिवहन निषेध रहेगा। इस प्रकार बाहरी राज्यों से आने वाले सभी बसे, यात्री टैक्सियां एवं निजी वाहन निर्धारित मार्ग से ही प्रवेश करते हुए रोडबेज बस अड्डा बिलौना बागेश्वर में पहुंचेंगे। जहां पर समस्त यात्रियों का स्वास्थ परीक्षण अभिलेखीकरण सहित समस्त औपचारिकतायें पूर्ण करने के उपरान्त ही वे अपने गन्तव्य तहसील/स्थान हेतु निर्धारित वाहनों से रवाना होंगे। बस अड्डे में आवागमन करने वाले प्रत्येक वाहनों को महर्षि विद्या मंदिर के मैदान में पार्क कराकर सेनटार्इज करने के उपरान्त ही प्रयोग में लायें जायेगे। उन्होने यह भी कहा कि बिलौना बस अड्डे हेतु विवेक सोनकिया डिप्टी कमीशनर/ जिला आबकारी अधिकारी को इन्सीडेंट कमाण्डर, राजेन्द्र सिंह बिष्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी, मनोज मियाल ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षण व सुनील दत्ताल सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण निगम को डिप्टी इन्सीडेंट कमाण्डर को दायित्व दिया गया हैं, तथा डॉ0 एन0एस0टोलिया उप मुख्य चिकित्साधिकारी जिला क्षय रोग विशेषज्ञ को मेडिकल इंचार्ज, सौरभ यादव सहायक अभिंता ग्रामीण निर्माण निगम डाक्यूमेंटेंशन इंचार्ज, कमलेश कुमार रेशम निरीक्षक, संतोष कुमार जोशी जिला प्रोवेशन कार्यालय, योगेन्द्र चन्द्र काण्डपाल सहायक अभियंता सिंचार्इ खंड बागेश्वर को सहायक डाक्यूमेंटेंशन इंचार्ज बनाया गया हैं। मनोज कुमार टम्टा अधि0अभि जल संस्थान बागेश्वर पेयजल प्रभारी, खष्टी बल्लभ उपाध्याय प्रभारी बस अड्डा बिलौना जो बसे अड्डे के कार्यालय भवन शौचालय आदि की व्यवस्था सुचारू रखेंगे।
जिलाधिकारी ने तैनात कियें गयें सभी अधिकारियों को निर्देश दियें हैं कि उन्हें जो दायित्व व जिम्मेदारी सौपी गयी हैं वह अपने दायित्वों व जिम्मेदारियों का निर्वहन संवदेनशीलता के साथ करना सुनिश्चित करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Hiii this is guddu mehta i have to ask information regards back to home town uttarakhand
I am form bageshwar butbright now i am in delhi so i have to ask whatbwas the process of apply to hone town due to corona virus i have already fill the online registration form and i have own vacile also my bike no is uk 04ab 4770 so i ask how much time to take this process
Guddu mehta
Mob 9910638707