बागेश्वर:-अनलॉक-1 नियमों के उल्लंघन पर पुलिस-प्रशासन सख्त ,15 पर कारवाई
डीएम के निर्देशन में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस प्रशासन ने कसा शिकंजा ,संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 15 का किया चालान
बागेश्वर 12 जून, 2020।
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अनलॉक-01 के अंतर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में आज जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा शहर में संयुक्त अभियान चलाकर विभिन्न प्रतिष्ठानों निरीक्षण कर कार्यवाही की गयी।

टीम द्वारा अनलॉक-01 के दौरान खोले गयें होटलों, रैस्टोंरेंट सहित अन्य प्रतिष्ठानों में निरीक्षण कर नियमों का पालन न करने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जिसमें टीम द्वारा 15 लोंगो का चालान किया गया जिसमें 08 लोगो का मॉस्क न पहनने, 05 व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन न करने तथा 01 व्यक्ति द्वारा गंदगी करने व एक अन्य व्यक्ति का थूकने पर चालान किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा सभी लोंगो को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए दियें गयें निर्देशों को कडाई से अनुपालन करने व ऐसा न करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कारवाई सुनिश्चित की जायेगी।

इसे भी पढे़—
डॉक्टरों की मोबाइल टीम ने दूरस्थ क्षेत्र में ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
बागेश्वर:-वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशानुसार गठित विभिन्न मोबाइल मेडिकल टीमों द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों, क्वारंटीन सेंटरों आदि में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियॉ दी जा रही है।

इसी क्रम में डॉक्टरों की मोबाइल टीमों द्वारा सनगाड़, बास्ती, ग्वाड़ी, सलिंग आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लगातार डॉक्टरों की मोबाइल टीम विभिन्न क्षत्रों में भ्रमण कर न केवल लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है बल्कि कोरोना वायरस रोकथाम संबंधी लोगों को फैस कवर, दो गज की दूरी एवं साफ सफाई जैसे पहलूओं के बारे में अवगत कराते हुए विशेष रूप से जागरूक कर रही है, जिससे जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रभाव को रोका जा सके। साथ ही टीमों द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को स्थानीय भाषा आदि में जानकारियॉ देते हुए उन्हें विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों के बारे में अवगत कराया जा सके।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय निकायों द्वारा क्वारंटीन सेंटरों के रूप में इस्तेमाल किये जाने वाले होटलों, आवासीय भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों को लगातार सेनेटार्इज किया जा रहा है जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट, बिलिचिंग पाउडर आदि के छीड़काव करने के साथ फॉगिंग आदि का कार्य भी किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें