बागेश्वर-डीएम की अध्यक्षता में मानसून की तैयारी बैठक , 15 जून से पहले सभी इंतजाम पूरे करने के निर्देश
बागेश्वर 22 मई, 2020 । मानसून से पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/अध्यक्षत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रंजना राजगुरू ने आज विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून से पूर्व जो तैयारियॉ की जानी है, सम्बन्धित विभाग समय से अपनी कार्य योजना तैयार कर लें ताकि मानसून के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 जून से समस्त तहसीलों में 24X7 के आधार पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जानी है इसके लिए अभी से रोस्टर आदि तैयार कर लें।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए पंचायत भवन एवं विद्यालयों में क्वारंटीन सेंटर बनायें गयें हैं इसलिए यह जरूरी हैं कि आपदा के समय के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित कर लें। ताकि किसी प्रकार की घटना घटित होने पर संबंधित क्षेत्र के लोंगो को उस स्थान पर सुरक्षित रखा जा सकें।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे अपने-अपने विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उसकी सूची एवं मोबार्इल नम्बर सहित जिला आपदा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पी0एम0जी0एस0वार्इ0 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग आदि विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने अति संवेदनशील मोटर मार्गों की सूची उपलब्ध करायें तथा वैकल्पिक मार्गों की स्थिति तथा संवेदनशील स्थलों को चिन्हीकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जेसीबी लगायी जानी है उसके लिए यदि किसी विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं की गयी हैं तो वे तत्काल टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर लें तथा जिन संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी लगायी जानी हैं उसके लिए पूर्व से ही प्लान तैयार करने को कहा।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के जेर्इ, एर्इ का मोबार्इल नम्बर तथा जेसीबी वाहन चालक का नाम तथा मोबार्इल नम्बर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि सड़क मार्ग अवरूद्ध होने पर तत्काल संबंधित से सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान बन्द होने वाली नालियों एवं कलमठो की सफार्इ समय रहते हुए करवा लें। उन्होंने कहा कि पहली बरसात के दौरान नालिया बन्द होने से मलबा सड़क में आ जाता हैं जिससे सड़क क्षतिग्रस्त एवं आवागमन में परेशानी होती है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा के दौरान उनकी जो पेयजल लार्इने क्षतिग्रस्त होती है उसकी सूचना तत्काल प्रेषित कर दें तथा उन्होनें कहा कि जल संस्थान एवं जलनिगम को पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये तथा पार्इप लार्इन क्षतिग्रस्त होने पर पूर्व में ही संबंधित क्षेत्रों में पार्इप की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें ताकि पार्इप लार्इन क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित क्षेत्र में मरम्मत कार्य करते हुए पेजयल सूचारू किया जा सकें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आपातकालीन समय में विभिन्न प्रकार के उपकरणों के अलावा जीवन रक्षक औषधियो की उपलब्धता एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी से दूरस्थ क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न अग्रिम उपलब्ध कराने एवं जनपद के पेट्रोल पम्पों में समुचित र्इधन उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दियें तथा खाद्यान्न की अतिरिक्त मांग के लिए तत्काल डिमांड पत्र प्रस्तुत करने को कहा ताकि शासन को समय से प्रेषित किया जा सकें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को संवदेनशील विद्यालयों एवं आंगनबाडी केंद्रों का चिन्हीकरण करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने उपजिलाधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सामुदायिक भवनों एवं पंचायत भवनों एवं विद्यालयों व सस्ता गल्ला विक्रेता एवं संबंधित थाना चौकियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने सिंचार्इ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बाढ़ नियंत्रण कन्ट्रोल रूम की स्थापना सुनिश्चित करा लें जो मानसून के दौरान 24X7 संचालित रहेगा तथा नदियों के जलस्तर के संबंध में आपदा कन्ट्रोल रूम को सूचना उपलब्ध करायेंगे तथा उन्होंने क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत एवं सफार्इ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने विद्युत विभाग को मानसून के दौरान दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त होने वाले विद्युत लार्इनों को तुरन्त ठीक करने के लिए संबंधित क्षेत्र में पूर्व में ही विद्युत सामग्री का स्टोर कर लेने को कहा तथा समय से पूर्व लॉपिंग का कार्य करने के निर्देश दियें। वन विभाग को वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित करने के निर्देश दियें तथा अधीनस्थ गैस्ट हाउसों को भी दूरस्थ रखने को कहा।
जिलाधिकारी ने जनपद में संचार व्यवस्था दूरस्त रखने के निर्देश दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कृषि एवं उद्याग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दियें कि आपदा के कारण किसानों की कृषि भूमि एवं उनके फसलों का नुकसान होने पर तत्काल मौका मुआयना किया जाय, तथा संबंधित उपजिलाधिकारियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए क्षति का आंकलन प्रस्तुत करें ताकि उन्हें तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दियें हैं कि वे पर्याप्त मात्रा में पशुचारा एवं आवश्यक दवार्इयों की उपलब्धता सुनिश्चित करा लें। उन्होंने युवा कल्याण विभाग को निर्देश दियें हैं कि ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षित युवा एवं महिला मंगल दलों की टीमों को अलर्ट पर रखें ताकि आपदा के समय उनका भी सहयोग लिया जा सकें।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दियें कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नालियों की साफ-सफार्इ दूरस्थ रखें तथा नदियों का जल स्तर बढने की दशा में इसकी सूचना आम जनमानस को समय पर देते हुए नदी किनारे रह रहें लोंगो को अलर्ट किया जाय। बैठक में पुलिस उपधीक्षक महेश जोशी ने जिलाधिकारी को अगवत कराया कि जनपद में 6 थाने संचालित हैं, जिसमें सभी पुलिस कार्मिकों को खोज एवं बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं तथा सभी थानों में आवश्यक उपकरण भी दूरस्थ रखें गयें हैं इसके अतिरिक्त 3 और चौकियां स्थापित की जायेंगी तथा सभी थानों में वायरलैस सैंट भी उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बधार्इ देते हुए कहा कि जिस प्रकार से सभी अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अपने दायित्वों को निवर्हन बढी कुशलता एवं संवेदनशीलता के साथ कर रहें हैं इसी प्रकार मानसून के दौरान भी वे अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहते हुए उन्हें सौपे गयें दायित्वों का निवर्हन सतर्कता एवं संवेदनशीता के साथ करेंगे।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मंयक शेखर झॉ, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड़ जयवर्धन शर्मा, काण्डा योगेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र तिवारी, अधि0अभि0 लोनिवि के0के0तिलारा, पीएमजीएसवाार्इ राजेन्द्र प्रसाद, विद्युत भाष्करानंद पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



चंपावत: भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस — जिलाधिकारी मनीष कुमार
हरिद्वार: देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा
देहरादून: इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजी- मुख्य सचिव
नैनीताल – मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक