बागेश्वर:- कोई भी बच्चा बालगणना से छूटने न पाए- जिलाधिकारी
बागेश्वर 28 जुलाई 2020। विद्यालय में बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन कराये जाय इसके लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में बालगणना स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने जनपद में बालगणना के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से विस्तृत जानकारी चाही गयी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी परमेन्द्र सक्लानी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि जनपद बागेश्वर के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा चार वर्ग में बाल गणना की जानी है जिसमें 3-6, 6-8, 8-11 तथा 11-14 आयु वर्ग के बच्चों की घर-घर जा कर गणना होनी है जिसके लिए अपर राज्य परियोजना निदेशक द्वारा बालगणना हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है जिसमें 15 अगस्त 2020 तक बालगणना पंजिका एवं संकलन प्रपत्रों का मुद्रण, 30 अगस्त 2020 तक बालगणना पंजिका एवं संकलन प्रपत्रों को विद्यालय तक पहुॅचाना, 01 सितम्बर 2020 से बस्तीवार बालगणना प्रारम्भ तथा 15 सितम्बर 2020 तक बस्तीवार बालगणना पूर्ण करना, 30 सितम्बर 2020 तक संकुल स्तर पर बालगणना संकलन, 15 अक्टूबर 2020 तक विकास खण्ड स्तर पर बालगणना संकलन, 31 अक्टूबर 2020 तक जनपद स्तर पर बालगणना संकलन, 15 नवम्बर 2020 तक जनपद स्तर पर बालगणना का विशलेषण एवं सत्यापन तथा 30 नवम्बर 2020 तक जनपद स्तर से राज्य स्तर पर संकलित कर बालगणना का प्रेषण करना है जिसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, उप शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक तथा जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
उन्होंने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया है कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के कारण सभी स्कूल बंद है, स्कूल खुलने के उपरान्त ही बालगणना का कार्य शुरू किया जा सकेगा तथा प्रस्तावित समय सारिणी जनपदीय स्थिति के आधार पर परिवर्तन किया जा सकता है।
बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए विद्यालय में शतप्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के कारण बाहरी राज्यों से भी प्रवासी जनपद में आये है इसके लिए सभी प्रवासियों के बच्चों का भी अनिवार्य पंजीकरण किया जाय। उन्होंने 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पंजीकरण कराया जाय जिसके लिए उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिये है कि जनपद में खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों के बच्चों का भी अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रत्येक वार्ड, बस्ती की भी बालगणना भी सुनिश्चित की जाय, कोई भी बच्चा बालगणना से छूट न पाये। इसके लिए जो भी तैयारी एवं व्यवस्था की जानी है वह समय से करना सुनिश्चित कर लें।
बैठक में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद तिवारी, जिला परियोजना अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी बागेश्वर, कपकोट एवं गरूड़, सीडीपीओ निर्मल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें