पिथौरागढ़- नेशनल हाईवे 31 अक्टूबर से इतने दिन रहेगा बंद ,पढ़े पूरी खबर
पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे 31अक्तूबर से फिर यातायात के लिए बंद रहेगा
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग लोहाघाट द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 में गुरना मंदिर के निकट मार्ग पर काम करने के दौरान मार्ग चौड़ीकरण का कार्य प्रगति में है। पहाड़ी की लोवरिंग में पहाड़ी पर पड़ी दरारें कार्य में बाधक बनी है। अधिशासी अभियंता ने कार्यहित एवं जनहित में उक्त मोटर मार्ग को 15 दिन हेतु पूर्णतया बंद करने का अनुरोध किया गया है।
उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खंड लोनिवि पिथौरागढ़ एवं पुलीस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर अपनी निरीक्षण आख्या में अवगत कराया गया कि स्थान गुरना मंदिर के समीप पहाड़ कटिंग के लोवरिंग के कारण पहाड़ी पर पड़ी दरारों को हटाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार उपरांत उक्त मार्ग को आगामी 31अक्टूबर 2020 एवं 1 नवम्बर 2020 को पूर्ण रूप से प्रातः 8ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक तथा दिनांक 2 नवम्बर 2020 से 11 नवम्बर 2020 तक 10 दिन हेतु प्रातः 8ः30 बजे से अपरान्ह 2ः30 बजे तक आवागमन हेतु प्रतिबंधित किया जाता है। कार्यदायी संस्था अपरान्ह 2ः30 बजे बाद मार्ग में यातायात सुचारू रखे जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। आकस्मिकता के दृष्टिगत पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग का प्रयोग किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें