नैनीताल-डीएम के निर्देशन में गांव से शहर तक कोरेंटाइन सेंटरो का निरीक्षण
हल्द्वानी 29 मई। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों एवं तहसीलों के ग्रामीण एवं शहरीय इलाकों में बनाये गये कोरेन्टीन सेन्टरों का उपजिलाधिकारियों तथा राजस्व के अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं को परखा तथा कोरेन्टीन सेन्टरों मे रह रहे उत्तराखण्ड प्रवासियों तथा अन्य कोरेन्टाइन किये गये लोगों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध मे जानकारी ली गई।

उप जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार द्वारा टीआरसी तल्लीताल, मल्लीताल, कंट्रीइन,टीआरसी भीमताल, रामगढ के चांफी, पाटीबगड़ तथा कोटाबाग के महरोडा कोरेन्टीन सेन्टरों का निरीक्षण किया गया।
उप जिलाधिकारी कोश्याकुटौली ऋचा सिह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरमपानी, छडा,चकबिसौत तथा पंचायत भवन मल्ला निगलाट में स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया गया।
उप जिलाधिकारी धारी अनुराग आर्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय चोरलेख, सरना,सुन्दरखाल, निगोनियां के कोरेन्टीन सेन्टरों मे जाकर व्यवस्थायें चैक की।
उप जिलाजिलाधिकारी कालाढूगी गौरव चटवाल ने मलुवाझाला, बिन्दरामपुर, रूपपुर, प्रतापपुर, गुलजारपुर रामसिह, गुलजारपुर बंकी, देवीपुरा, पूरनपुर तथा छोटी हल्द्वानी मे संचालित कोरेन्टीन सेन्टरों का निरीक्षण किया।
गुलजारपुर कोरेन्टीन सेन्टर में दो वर्ष की बच्ची अपने माता-पिता के साथ थी, श्री चटवाल ने ग्राम प्रधान से कहा कि मां बेटी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति के आधार पर इन दोनो को होम कोरेन्टाइन कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मुक्तेश्वर निवासी व्यक्ति को कालाढूगी मे कोरेन्टाइन कराये जाने पर उन्होने कहा कि इस व्यक्ति को मुक्तेश्वर होम कोरेन्टाइन कराया जाए।
सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियो द्वारा कोरेन्टीन सेन्टरों मे खाद्य, भोजन, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय तथा परिसर की सफाई आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।

सभी केन्द्रों पर तैनात किये गये अध्यापक व अन्य स्टाफ मौजूद मिला तथा भोजन आदि से सम्बन्धित व्यवस्थायें भी ठीक-ठाक मिली। अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों तथा कोरेन्टीन लोगों से बातचीत की उभय पक्ष व्यवस्थाओं से संतुष्ट थे। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी समस्या के लिए कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क करें।
उन्होने कहा कि संक्रमण के इस दौर में जिला प्रशासन उनके साथ है तथा किसी भी प्रकार की असुविधा एवं धन की कमी नही होने दी जायेगी। सभी लोग पूरे धैर्य एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें तथा अफवाहों को ध्यान ना देें, किसी भी शंका का समाधान अधिकारियों से अवश्य करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें