नंदा गौरा योजना: पात्र बालिकाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

नंदा गौरा योजना महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखंड द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी योजना।
Champawat (Uttarakhand): जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.एस. बृजवाल ने बताया कि नंदा गौरा योजना महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखंड द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा एवं सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करना है। इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो पात्र बालिकाओं को दिया जाता है।
योजना के अंतर्गत लाभ
- कन्या शिशु के जन्म पर: ₹11,000 की धनराशि।
- कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर: स्नातक या कम से कम 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली अविवाहित बालिकाओं को ₹51,000 की धनराशि।
पात्रता
- वित्तीय वर्ष 2025-26 में जन्म लेने वाली बालिकाएँ।
- वित्तीय वर्ष 2025-26 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली और किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान में स्नातक अथवा डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली अविवाहित बालिकाएँ।
आवेदन प्रक्रिया
- सभी पात्र लाभार्थियों और उनके अभिभावकों को योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.nandagourauk.in पर आवेदन करना होगा।
- 12वीं उत्तीर्ण बालिकाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2025।
- जन्म लेने वाली बालिकाओं हेतु आवेदन की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है, अभिभावक किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट www.wecd.uk.gov.in पर भी विजिट किया जा सकता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी पात्र अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर अपनी बालिकाओं को इस योजना का लाभ अवश्य दिलाएँ।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें