देहरादून:DGP की बड़ी कार्रवाई, रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड
देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार राज्य में अपराध नियंत्रण के साथ ही पुलिस को हाईटेक बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। डीजीपी द्वारा पूर्व में ही फरियादियों की फरियाद गंभीरता से सुनने के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं। अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है ।
इसी क्रम में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा घटना की प्रथम रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर जनपद देहरादून के हरिपुरकलां चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर प्रारम्भिक जांच कराते हुए पीड़िता की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर सम्बन्धित अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि हरिपुर कला क्षेत्र निवासी श्रीमती अमन शर्मा से किन्हीं लड़कों द्वारा मोबाइल छीन लिया था, जिसमें उनका महत्वपूर्ण डाटा था। इस घटना की रिपोर्ट उनके द्वारा सम्बन्धित चौकी में की गयी लेकिन उक्त घटना के सम्बन्ध में सम्बन्धित चौकी प्रभारी द्वारा समय से कार्यवाही ना करते हुए एक दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाकर घटना का अल्पीकरण किया गया।*
अशोक कुमार ने कहा कि अपराध के घटित होने पर पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाने पर पुलिस से वैधानिक कार्यवाही हेतु अनुरोध करता है। पीड़ित को रिलीफ मिले इसके लिए पुलिस द्वारा विधि अनुसार तत्काल थाने पर प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित व्यक्ति को वैधानिक सहायता उपलब्ध कराते हुए अपराधियों के विरुद्ध तत्परता से शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे पीड़ित का पुलिस पर विश्वास बना रहे और आम जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बने। समय-समय पर पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी होते रहते हैं, इसके बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें