देहरादून- DGP की नायाब पहल, अब पुलिसकर्मियों को मिलेगी यह सुविधा
डीजीपी अशोक कुमार की शानदार पहल
उत्तराखंड के नौ पहाड़ी जिलों के पुलिस कमिॅयों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
देहरादून। उत्तराखंड के नए डीजीपी अशोक कुमार राज्य में अपराध नियंत्रण के साथ ही पुलिस महकमे के आधुनिकरण व पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निराकरण में भी जुटे हुए हैं। इसी क्रम में डीजीपी ने बड़ा फैसला लिया है जिससे राज्य के पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी।
उत्तराखंड पुलिस में अब पहाड़ के 9 जनपदों में तैनात हेड कांस्टेबल व कॉन्स्टेबल स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए एक जनवरी से साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था किए जाने की तैयारियां हो रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पहले चरण में सभी 9 जनपदों के पुलिस कप्तान के साथ वार्ता करने के बाद एक जनवरी से इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए जाएंगे जिससे तमाम पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के समय पर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था के लिए इस तरीके की प्रावधान भी किए गए हैं। दरअसल राज्य में पुलिस के कामकाज को देखते हुए इस साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था को खुद पुलिस महानिदेशक ने गंभीरता से लेते हुए इस व्यवस्था को लागू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद पुलिस कर्मियों को अपने निजी काम मे काफी सहूलियत मिल सकेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें