देहरादून-डीजीपी अशोक कुमार की एक और बड़ी कारवाई
:-फरियादी की रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली पर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
देहरादून- उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार एक्शन मोड में है। पुलिस के आधुनिकरण के
साथ ही राज्य में अपराध नियंत्रण के अलावा पीड़ितों की फरियाद सुनने और उनके निस्तारण उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने एक बार फिर अपनी कार्रवाई से प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को नसीहत देने का काम किया है इस बार आईएसबीटी चौकी प्रभारी को पुलिस महानिदेशक ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न करने के शिकायत के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए हैं । जानिए आखिर मामला क्या था–
हिमाचल प्रदेश के गोंदपुर पोंटा साहिब के रहने वाले इकरार अहमद ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को ईमेल भेजकर गुहार लगाई थी कि उनका 18 साल का बेटा शब्बर 14 दिसंबर से आईएसबीटी देहरादून से गुमशुदा है वह हरिद्वार से बस द्वारा आईएसबीटी पहुंचा था और आखरी बार उसे सीसीटीवी कैमरे में आईएसबीटी देहरादून के परिसर में घूमते हुए देखा गया था लेकिन इकरार अहमद द्वारा उनके बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए जब वह चौकी प्रभारी आईएसबीटी देहरादून से मिले तो उन्होंने इसे हरिद्वार का मामला बताकर पिछले 5 दिनों से उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस ईमेल का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून को घटना की तहरीर न लेने और रिपोर्ट दर्ज करने में हीला हवाली के आरोपों की जांच करने सहित चौकी प्रभारी आईएसबीटी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के लिए निर्देश दिए हैं बताते चलें कि इससे पूर्व डीजीपी द्वारा द्वाराहाट के कोतवाल को भी इसी तरह फरियादी का मुकदमा न लिखने की शिकायत मिलने के बाद तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए गए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


