ज्योतिष:-संक्रांति पर होगा सूर्य एवं मंगल ग्रह का स्थान परिवर्तन
हल्द्वानी। सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य त्रिभुवन उप्रेती ने बताया कि आज संक्रांति पर सूर्य एवं मंगल ग्रह के स्थान परिवर्तन के कारण काफी कुछ मंगलमय स्थिति आ रही है , उन्होंने बताया आज से कोरोना वायरस का संकट कम होना शुरू हो जाएगा , इससे फैली भ्रांति चिंता रोग भय में कमी आने के पूरे योग है
उन्होंने बताया खगोलीय दृष्टिकोण से आज सायंकाल 7 बजकर 10 मिनट पर भगवान सूर्य देव कर्क राशि में एक महीने विश्राम के बाद अपनी राशि सिंह में प्रवेश करेंगे.आज से भाद्रपद मास शुरू हो जायेगा ,रविवार के दिन एवं सिंह राशि में प्रवेश करने के कारण संक्रांति होने से अत्यंत परिवर्तन रहेगा, मंगल ग्रह भी आज शाम को लगभग कुछ समय पहले मीन राशि से अपनी राशि मेष में प्रवेश करेंगे, दैवीय एवं मानवीय घटनाओं में वृद्धि के प्रबल योग है आतंकी घटनाओं में वृद्धि के योग बन रहे है ,वर्षा से प्राकृतिक दुर्घटनाओं में बढोत्तरी रहेगी, व्यापक बारिश के योग बनेंगे, जन धन हानि के योग बन रहे है।

कर्क वृश्चिक मीन राशि, तथा मेष सिह धनु राशि के जातको को सूर्य देव की आराधना करने से काफी लाभ रहेगा ,सूर्य देव को रोली सिन्दूर गुड लाल फूल मिलाकर अर्घ्य देने से सदा शुभ फल की प्राप्ति होती है.. सूर्य स्त्रोत का पाठ करने से फायदा होगा… ऐसा करने से शनि प्रकोप भी समाप्त हो जाता है..
आज ही मंगल देव भी अपने भाव मीन से अपनी राशि मेष में प्रवेश करेंगे, जिससे समाज में बैमन्यशता, लडाई झगडा विवाद राजनैतिक मतभेद, प्राकृतिक प्रकोप से दो चार होना पड़ सकता है।
( विशेष खुशखबरी):- सूर्य एवं मंगल ग्रह के स्थान परिवर्तन के कारण काफी कुछ मंगलमय स्थिति भी आ रही है जो कि देश विदेश के लिए काफी कुछ अच्छा रहेगा.. कोरोना वायरस का संकट आज से कम होना शुरू हो जायेगा इससे फैली भ्रान्ति रोग, चिन्ता भय में कमी आने के पूरे योग है.. 29 सितम्बर 2020 से यह ढलान पर रहेगा, इस बीच मे चिकित्सकीय दृष्टिकोण से इसकी प्रमाणित दवा का निर्माण करने में वैज्ञानिक सफल हो जायेंगे.. सम्पूर्ण रोग समाप्त होने मे 12 अप्रैल 2021 तक का समय लगेगा..
त्रिभुवन उप्रेती नया बाजार हल्दूचौड-हल्द्वानी नैनीताल…
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Thanku ji apne itni achhi jankari di ke man khush ho gaya Corona se Shanti Matlab kujh kaam bhi strt honge