चमोली- सेल्फी के चक्कर में पिंडर नदी की तेज धार में बह गया युवक
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत कर्णप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक पर्यटक नदी की धार में सेल्फी लेने के दौरान बह गया।
गुड़गांव के एक पर्यटक को नदी की धार में सेल्फी लेना महंगा पड़ा असंतुलित होने से सेल्फी लेने वाला मित्र तो बच गया लेकिन अपने मित्र को बचाने के चक्कर में उसका साथी नदी की तेज धार में बह गया इस घटना के बाद पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई और उन्होंने तुरंत हो हल्ला मचा कर लोगों से बचाने की गुहार लगाई लेकिन तब तक युवक आंखों से ओझल हो चुका था।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुफ्त उठाने के बाद वापस जोशीमठ से गुड़गांव लौट रहे पर्यटकों का एक दल कर्णप्रयाग संगम पर वापसी के दौरान आज लगभग 3 बजे कर्णप्रयाग अलकनंदा/पिंडर संगम पर अपने साथी के पैर फिसलने के कारण उनको बचाने के चक्कर में स्वतंत्र प्रिय पुत्र के के शुक्ला मूल निवासी लखनऊ वर्तमान गुड़गांव नदी में बह गए है जिनकी प्रशाशन, sdrf, और पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है,अभी तक नदी में बह गए व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया है।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें