चंपावत: मित्र पुलिस ने बचाई दो लोगो की जान , पढ़िए गहरी खाई- कुएं से रेस्क्यू
चम्पावत। टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के पास 150 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को किया पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू।
शुक्रवार को चंपावत के चौकी चल्थी क्षेत्र में अपना होटल स्वाला के निकट 150 मीटर गहरी खाई में एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति के घायल होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पर उप निरीक्षक हेमंत सिंह कठैत चौकी प्रभारी चौकी चल्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बुरी तरह से घायल हुए व्यक्ति को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया की एक व्यक्ति NH-09 पर स्वाला के पास लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ है । चौकी चल्थी पुलिस टीम द्वारा स्थानीय व्यक्तियों व आपदा उपकरणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटनास्थल के पास दुर्गम पहाड़ी स्थल होने के कारण सड़क के नीचे मौजूद कलमठ के रास्ते सावधानी पूर्वक गहरी खाई में प्रवेश कर उक्त घायल व्यक्ति को स्टेचर व रस्सियों की मदद से मुख्य सड़क मार्ग तक सुरक्षित लिफ्ट कर रेस्क्यू किया गया।
पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष लगभग प्रतीत हो रही है। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति का रूप से विक्षिप्त” होना प्रतीत हो रहा था। उक्त व्यकि अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा था परन्तु स्वयं को नेपाल का निवासी बता रहा था। घायल व्यक्ति का मौके पर किये गए शारीरिक निरीक्षण में दोनों पाँव में गंभीर चोट होना प्रतीत हो रहा है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय चम्पावत” पहुंचाया गया। घायल व्यक्ति के विषय में स्थानीय व्यक्तियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि उक्त व्यक्ति कुछ दिन पूर्व ही विक्षिप्त अवस्था में उक्त स्थान के आसपास घूमता हुआ पाया गया है। सम्भवतः रात के अंधेरे में वह विक्षिप्त हालत में खाई में गिर गया होगा ।
पुलिस ने 40 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला को किया सकुशल रेस्क्यू
टनकपुर। यहां अपने मायके आई महिला के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मेहनत करने के बाद महिला का रेस्क्यू किया तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस को सांय करीब 7:30 बजे सूचना मिली की एक महिला विनीता पत्नी नवीन कोहली, निवासी ग्राम नवरा, तल्लीताल, जनपद नैनीताल, उम्र 44 वर्ष जो अपने मायके मनिहारगोठ, टनकपुर जनपद चंपावत आई हुई है। विगत दिनों से उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। गुरुवार को अपने घर के कुछ दूर पर स्थित करीब 40 फीट गहरे कुएं में गिर गई ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें