चंपावत:टटलू गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार , भोले भाले लोगों को ऐसे बनाते थे निशाना
यूपी के टटलू गैंग के दो अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
चंपावत पुलिस ने राजस्थान अलवर में दबोचा
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले से बड़ी खबर , चंपावत पुलिस को मिली बड़ी सफलता। फेसबुक आईडी हैक कर देशभर के लोगों से लाखों रूपयों की ठगी करने वाले शातिर गैंग के दो अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को चंपावत पुलिस ने मथुरा व अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया।
गिरोह के यह सदस्य उत्तर प्रदेश मे टटलू गैंग नाम से विख्यात है। जो साइबर अपराध फेसबुक आईडी हैक कर मैसेन्जर के माध्यम से व्यक्ति के दोस्तो, रिस्तेदारों से रूपयों की मांग करते थे और भोले भाले लोगो को अपने विश्वास में लेकर ठगी करते है। तथा अपने अकाउंट में पैसा डलवाया करते थे जिससे उनके खातों में लाखों रूपयो का लेनदेन हुआ । यह लोग अपने गैंग को मथुरा तथा अलवर राजस्थान से संचालित करते थे तथा छोटे छोटे गैंग बनाकर यह लोग काम करते है। उक्त अपराधी फर्जी फोन पे गूगल पे, पेटीएम के माध्यम से पैसा ट्रान्सफर कर पैसे को ऑनलाइन बैंक अकाउण्ट में डालकर निकाल देते थे।
पिछले वर्ष साइबर क्राइम का शिकार सहायक प्रोफेसर भौतिक विज्ञान राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट श्यामेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र हरि शंकर सिंह, निवासी बसंतपुर सुखपुरा, बलिया, उत्तर प्रदेश ने मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें अपने रिस्तेदार की फेसबुक आईडी हैक कर एक लाख रू की उनसे धोखाधड़ी की थी।
तथा इसी वर्ष एक अन्य घटना में कोतवाली चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत भुवन चन्द्र पुनेठा पुत्र दुर्गादत्त, निवासी मल्ली मादली, चंपावत ने भी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर फेसबुक आईडी हैककर उसके रिश्तेदारों से 20000 रुपए की धोखाधड़ी धारा 420 आईपीसी 66B आईटी एक्ट तहत मामला पंजीकृत किया गया था । इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने घटना के खुलासे को टीम गठित कर
पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे ।
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर साइबर सैल व पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में फर्जी फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैको की डिलेट के माध्यम से अज्ञात अभियुक्तों की पहचान की गयी तो अज्ञात अभियुक्त अलवर, राजस्थान एवं थाना गोवर्धन, मथुरा क्षेत्र के प्रकाश में आये। जिसके बाद अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक हेमंत कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम मथुरा, एवं उप निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अलवर राजस्थान भेजी गई।
जहां पुलिस टीम ने साकिर पुत्र आस मोहम्मद, वार्ड नंबर 2, खैरली बहादुर, थाना गोविंदगढ़, जिला अलवर, राजस्थान, उम्र 20 वर्ष को थाना गोविंदगढ़ अलवर राजस्थान से तथा तालिम खान पुत्र इस्लाम खान, निवासी ग्राम मदौरा, थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष को ग्राम मदौरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें