चंपावत:- जागरूकता रथ से दी जा रही कोरोना से बचाव की जानकारी
चम्पावत 28 जून। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने तथा आम जनमानस को संक्रमण से बचाव एवं उपाय के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे के निर्देशन में जनपद स्तर पर जागरूकता रथ के माध्यम से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां के स्थानीय लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।
जिसमें दो गज की दूरी, फेस कवर तथा हाथ धोने, स्वरोजगार अपनाने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में एवम् आरोग्य सेतु ऐप के बारे में भी स्थानीय लोगो को जानकारी दी जा रही है।
कोविड 19 जनजागरूकता रथ शनिवार 10 वें दिन बाराकोट ब्लॉक के च्यूरानी, भारतोली, बसान, मोकोट, घाट आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया।
जागरूकता रथ का नेतृत्व कर रहे जीवन कालोनी और श्रीनिवास ओली द्वारा लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा क्वारंटाइन अवधि में शासन द्वारा जारी गार्इडलार्इन का कड़ार्इ से अनुपालन करने को भी कहा जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें