चंपावत: चार किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसओजी व पाटी पुलिस की नशे के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जनपद पुलिस को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने 4 किलो से अधिक चरस के साथ नशे के सौदागर को दबोचा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीते रोज एसओजी व थाना पाटी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रिठाखाल के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से चरस बरामद हुई पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम महेश सिंह पुत्र खीम सिंह, उम्र -40 वर्ष, निवासी जोगाबसान, थाना पाटी, जनपद चंपावत बताया पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने पकड़े गए चरस तस्कर को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया गया है। किया गया है।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया उसके द्वारा यह चरस नैनीताल जिले से सटे गांवों से सस्ते दामों में खरीदकर तथा कुछ मात्रा में स्वयं तैयार कर हल्द्वानी, रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने हेतु जा रहा था लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस के अनुसार पाटी क्षेत्र में पूर्व से ही चरस तस्करी में लिप्त था जो की काफी बड़ी मात्रा में क्षेत्र से चरस खरीदकर यूपी, हिमाचल प्रदेश, शिमला आदि क्षेत्रों में चरस की सप्लाई करता था। वर्ष 2019 में भी उक्त अभियुक्त का जनपद पुलिस द्वारा थाना पाटी क्षेत्रा गत पकड़ी गई चरस तस्करी के मामले में नाम प्रकाश में आया था । जनपद चंपावत पुलिस द्वारा तब से लगातार उक्त तस्कर की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे।पुलिस ने पकड़े गए चरस तस्कर को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें