Covid-19:- त्रिस्तरीय उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
हल्द्वानी – 30 मई। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशो के अनुसार कोविड-19 के पाॅजिटिव मरीजों के उपचार हेतु चिकित्सालयों की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है ।
जिसमें प्रथम स्तर पर काविड केयर सेन्टर, द्वितीय स्तर पर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर व त्रितीय स्तर पर डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय चिन्हित किये गये है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्राचार्य एसटीएच हल्द्वानी को निर्देश दिये की वे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों से उपचार हेतु चिन्हित जनपद में त्रिस्तरीय चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधाएं एवं उपचार की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए संचालित कराने के निर्देश दिये तांकि भारत सरकार के निर्देश व मानकों के अनुसार कोविड- 19 पाॅजिटिव मरीजों का उपचार किया जा सके।
श्री बंसल ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेन्टर में बहुत हल्के मामले तथा कोविड संदिग्ध मामले का उपचार किया जायेगा तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में clinically assigned as moderate case भर्ती किये जायेगे तथा डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय में कोरोना के गंभीर मामलों का उपचार किया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें