कोरोना से जंग- विधायक नवीन दुम्का ने निदेशक दुग्ध विकास विभाग से की वार्ता-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना से जंग-विधायक ने निदेशक दुग्ध विकास विभाग व दुग्ध संघ अध्यक्ष से की वार्ता..
दुग्ध समितियों के दान फंड की धनराशि को कोविड-19 के बचाव में खर्च करने बावत की वार्ता..
लालकुआं।(नैनीताल)। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कोरोनावायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निदेशक दुग्ध विकास विभाग उत्तराखंड एवं अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं से वार्ता की है।
विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि प्रत्येक दुग्ध सहकारी समिति में दान फंड की धनराशि लगभग 4-5 हजार रुपए होती है। इसको अपने स्तर पर खर्च करने बाबत निदेशक दुग्ध विकास विभाग एवं अध्यक्ष दुग्ध संघ लालकुआं से वार्ता की है।
यह धनराशि बंटने वाले लाभ में से जमा होती है अतः इसका नुकसान समिति या सदस्य को भी नहीं होता है। कोविड-19 से बचाव हेतु इससे भी स्थानीय स्तर पर प्रत्येक दुग्ध सहकारी समिति रोकथाम के साधन अपने स्तर पर कर सकती है।
यदि दुग्ध विकास विभाग व दुग्ध संघ इस पर अमल करता है तो कोरोना से जंग में इसका लाभ हजारों उत्पादकों और ग्रामीणों को मिलेगा। इस धनराशि से दुग्ध समितियां मास्क व सैनिटाइजर समेत अन्य सुरक्षा प्रबंधन कर सकती हैं।
बताते चलें कि यहां ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध समितियां सुबह व शाम को दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीदकर इकट्ठा करती है। इस दौरान उत्पादकों का जमावड़ा होने के चलते संक्रमण का भय बना रहता है।
इधर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व उत्तरांचल दुग्ध समिति से प्रतिनिधि कविराज धामी द्वारा दुग्ध समितियों के कर्मचारी व उत्पादकों को कोरोना से बचाव हेतु सैनिटाइजर मास्क गलब्ज आदि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी व दुग्ध संघ संघ को पत्र प्रेषित किया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें