कोरोना ब्रेकिंग: राज्य में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
:उत्तराखंड में आज मिले 1233 नए कोरोना संक्रमित!
: 107479 पहुंचा आंकड़ा
:-मृत्यु–03
:–रिकवरी रेट -90.85%
देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस तेजी के साथ बढ़ रहा है।
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 1233 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 107479 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 317 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 97644 मरीज ठीक हो चुके हैं।
शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1233 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 589 ,हरिद्वार से 254 , नैनीताल जिले से 129, उधमसिंह नगर से 90 ,पौडी से 50, टिहरी से 58, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 06, अल्मोड़ा 14, बागेश्वर से 04, चमोली से 16 , रुद्रप्रयाग से 16 ,उत्तरकाशी से 03 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
जबकि राज्य में आज 03 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 317 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 107479 मरीजों में से 97644 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,1842 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1752 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 6241 है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें