कोरेंटाइन के निर्देशों का पूर्णत: करें पालन , नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई
बागेश्वर 11 मई, 2020। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद की सम्मानित जनता से अपील की हैं कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में शासन- प्रशासन का बढ-चढ कर सहयोग करें, ताकि संक्रमण को न केवल फैलने से रोका जा सकें बल्कि इस पर प्रभावी नियंत्रण भी रखा जा सकें।
उन्होंने कहा कि इसके लिए यह आवश्यक हैं कि चिकित्सकीय परीक्षण के बाद दी गयी सलाह के अनुरूप कोरेनटार्इन अवधि में संबंधित व्यक्ति कोरेनटार्इन हेतु निर्धारित दिशा निर्देशा का कडार्इ से अनुपालन सुनिश्चित करें जिसमें वह अपने घर आदि में 14 दिन की अवधि के दौरान किसी भी दशा में बाहर न निकलें और कोरेनटार्इन के निर्देशों का पूर्णत: पालन करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा कोरेनटार्इन हेतु जारी की गयी दिशा निर्देशा का उल्लंघन किया जाता हैं, तो उनके विरूद्ध निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कडी से कडी कार्रवार्इ अमल में लायी जायेंगी।
इसे भी पढे़…
नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नामित
बागेश्वर । जिला मजिस्टे्रट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर रंजना राजगुरू ने अवगत कराया हैं कि उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत एस0ओ0पी0 (मानक प्रचालय विधि) तैयार की गयी हैं।
जिसके क्रम में बागेश्वर जनपद से बाहर जाने वाले नागरिकों हेतु संबंधितों से समन्वय स्थापित करने हेतु अनिल कुमार अधिशासी अभियंता पी0एम0जी0एस0वार्इ0 कपकोट को नोडल अधिकारी व रवीन्द्र नैनवाल सहायक अभियंता लघु डाल बागेश्वर को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि नामित अधिकारी जनपद बागेश्वर से बाहर जाने वाले यात्रियों के संबंध में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों/एस0ओ0पी0 का भलि-भांति अध्ययन करने के साथ-साथ संबंधित परगना हेतु नामित इंसीडेण्ट कमाण्डर से समन्वय स्थापित करते हुए पब्लिक ट्रासपोर्ट, निजी वाहनों, रेल यात्रा, अन्तर्जनपदीय आवागमन संबंधी समस्त आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होंगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें