उत्तराखंड: डीजीपी के निर्देश, कालाबाजारी करने वालों पर होगी यह बड़ी कार्रवाई
जमाखोरी-कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा NSA
देहरादून। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज पत्रकार वार्ता की और इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य समेत कई मसलों पर अपनी बात रखी वही डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कर दिया कि अब जमाखोरों ,कालाबाजारी करने वालो को बिल्कुल भी नहींं बख्शा जायेगा और ऐसेे कुकृत्य करने वालोंं पर एनएसए लगेेगा । उनके अनुसार इस आपातकाल मे कुछ लोग गिद्ध बन गए है।
वहीं उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार ने एसपी टिहरी तृप्ति भट्ट की मुहिम मिशन हौसला को पूरे प्रदेश मे लागू करने का फैसला किया है। मिशन हौसला में लोगो को मेडिकल मदद व आपात स्थिति में मदद मिलेगी। इसकी नोडल एजेंसी थाना होगी। थाना प्रभारी स्तर से ही सभी की अधिक से अधिक मदद की जाएगी। जो लोग किसी की मदद करना चाहते है तो वो भी सीधे अपने निकटतम थाने को दे सकता है। डीजीपी अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि टिहरी पुलिस का फार्मूला पूरे प्रदेश में लागू होगा।
मित्र पुलिस बनी देवदूत आपातकाल में दवाइयां राशन प्लाज्मा ऑक्सीजन के लिए कंट्रोल रूम में करें संपर्क
देहरादून। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मानव सेवा के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा मिशन हौसला पुलिस लोगों को दवाइयां, ऑक्सीजन, प्लाजमा, राशन सहित हर जरूरी सेवा उपलब्ध करा रही है। मिशन हौसला के तहत प्रदेश सभी जनपदों में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम एवं उनके नोडल अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर शेयर किए गए हैं। इनपर सम्पर्क कर आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
मिशन हौसला के तहत अभी तक पुलिस सहायता हेतु 3278 फोन काॅल प्राप्त हुए, जिन पर कार्यवाही करते हुए कुल 355 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, 216 लोगों को अस्पताल में बेड, 77 लोगों को प्लाज्मा डोनेशन, 4007 लोगों को दवाईयां, 86 लोगों को एंबुलेंस की सुविधा, 506 लोगों को राशन, सहित 202 कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें