उत्तराखंड: एक पखवाड़े में 1600 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित, रखें सावधानी
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बच्चे भी इससे काफी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में नौ और इससे कम उम्र के 1,053 बच्चे संक्रमित हुए, जबकि एक से 14 मई के बीच 1,618 बच्चे भी इस महामारी में संक्रमित पाए गए।
हाल ही में बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के लिए की गई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पाया गया कि चार जिलों में 102 बच्चे संक्रमित हुए,इनमें से कईयों का स्वास्थ्य में सुधार आया है। रुद्रप्रयाग में एक नवजात समेत दो से 13 वर्ष के बीच 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 14, अल्मोड़ा में 4 और ऊधम सिंह नगर में 40 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने भी बच्चों की सही देखभाल करने और समय’ समय पर आयोग को अपडेट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए थे।
पिछले 10 दिन में 1000 से अधिक बच्चे चपेट में
हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक 10 से 19 साल के बच्चों में 4 हजार से अधिक बच्चे वह किशोर पिछले 10 दिनों में इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। आंकड़ों की अगर बात की जाए तो राज्य में पिछले 10 दिनों में 5 मई को 148, 6 मई को 155, 7 मई को 148, 8 मई को 109, 9 मई को 84, 10 मई को 108, 11 मई को 98, 12 मई को 161, 13 मई को 105 और 14 मई को 85 बच्चे 0 से 9 साल की उम्र के इस संक्रमण की चपेट में आए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें