उत्तराखंड: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती को मारा चाकू
युवती के गले में लगे 15 टांके, पुलिस ने आरोपी व अन्य एक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र कपकोट क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।
यहां एकतरफा प्यार में एक कथित प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर पहले प्रेमिका को चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। छीना झपटी के बीच आरोपी खुद भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है। जहा से चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपित प्रेमी समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
आरोप है कि सहारनपुर के खानपुर निवासी ओमपुरी पुत्र प्रेम सिंह स्थानीय 22 वर्षीय युवती से एकतरफा प्यार करता था। गत गुरुवार की शाम आरोपित स्थानीय युवक राजेंद्र सिंह के साथ उसके घर पर धमक गया। इस दौरान उसने युवती के परिजनों से शादी का प्रस्ताव रखा। जिसपर युवती ने शादी से इनकार किया तो वह आग बबूला हो गया। और अपने साथ लाये चाकू से युवती के पेट पर हमला कर दिया। जिससे युवती बाल-बाल बच गई उसके बाद उसने युवती की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। जिससे युवती घायल हो गई। आसपास के लोगों द्वारा चाकू छीनने की कोशिश की तो वो खुद भी घायल हो गया। इसी बीच उसका साथी राजेंद्र वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को कपकोट सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया।
जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। युवती के गले में 15 टांके लगाए गए हैं।
थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि आरोपित कथित प्रेमी और उसके साथी राजेंद्र के खिलाफ जान से मारने के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें