अवैध खनन मेंं दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त , तस्कर फरार
खटीमा (संवाददाता)- तराई पूर्वी वन प्रभाग की दक्षिणी जौलासाल रेंज टीम ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर कब्जे में लिया , दोनों वाहनों को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दक्षिणी जौलासाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय चंद्र भट्ट के नेतृत्व में गश्ती दल ने कॉमन नदी में 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में अवैध रूप से रेत भरते हुए पकड़ा , टीम को देखकर चालक व लेबर मौके से फरार हो गए। टीम ने मौके से ट्रैक्टर ट्राली संख्या Uk06 AL/8822 एंव UP04/0241 को कब्जे में लिया, दोनों वाहनों में लगभग 40 कुंतल व 20 कुंतल रेता भरा हुआ था।
वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि दोनों वाहनों को दक्षिण जौलासाल रेंज कार्यालय में दाखिल कर वाहन स्वामी/चालक के विरुद्ध वन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा टीम का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट, वन दरोगा रघुवीर सिंह मनौला, वन दरोगा दान सिंह खोलिया, वन दरोगा चंदन सिंह खाती, वन आरक्षी पान सिंह मेहता, वन आरक्षी अमर सिंह बिष्ट, वन आरक्षी मनजीत सिंह राणा, चतुर सिंह राणा, फारेस्ट वाचर मोहन चन्द्र भट्ट एवं वाहन चालक परमजीत सिंह थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें