अल्मोड़ा- विश्व रेडक्रास दिवस पर डीएम ने किया रक्तदान ,कोरोना वॉरियर्स सम्मानित
अल्मोड़ा 08 मई, 2020 । विश्व रेडक्रॉस दिवस भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनार्ट के जन्मदिन के रूप में मनाया गया।
कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के कारण पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष समारोह और प्रतियोगिताएं नहीं किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सोसाइटी ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रॉस अल्मोड़ा नितिन भदौरिया द्वारा रक्तदान किया गया। ब्लड बैंक में रक्त की आवश्यकता के अनुरूप 07 लोगों द्वारा रक्तदान किया और 07 यूनिट रक्त एकत्र किया गया 50 अन्य लोगों ने किसी भी क्षण रक्त की आवश्यकता होने पर अपना नाम अंकित करवाया।
इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि बी.एस. मनकोटी ने राज्य शाखा देहरादून उत्तराखंड द्वारा प्रसारित इस वर्ष की थीम के विषय में पत्र पढ़ा और कोरोना वॉरियर्स के प्रति सद्भावना अर्पित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत उन्हें सम्मानित करने की बात कही तदुपरान्त रेडक्रॉस सोसाइटी के पृथक-पृथक पदाधिकारियों ने जिला/महिला/बेस चिकित्सालय के डॉक्टर्स,पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मचारियों तथा इसी प्रकार पुलिस और पत्रकार बंधुओं को फूल देकर और तालियां बजाकर उनका अभिवादन व सम्मान किया।
इस दौरान रेडक्रॉस द्वारा अस्पतालों एवं विभिन्न क्षेत्रों में जन शिक्षण संस्थान द्वारा निर्मित 500 मास्क का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने इस संकटकाल में रोटी बैंक, व्यापार मंडल, विभिन्न एनजीओ सहित सभी की सक्रियता व योगदान के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। डॉ प्रसन्न निगम एवं गिरीश मल्होत्रा की अगुवाई में शरीर मे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी की दवा का वितरण किया गया।
चेयरमैन रेडक्रॉस किशन गुरुरानी ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग एवं सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, सीएमओ डॉ सविता ह्यांकी, अवैतनिक सचिव डॉ, दीपांकर डेनियल, उपाध्यक्ष सुश्री हेमलता भट्ट, कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस विनीत बिष्ट,डॉ, जे.सी.दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, परितोष जोशी, दीप जोशी, पूरन रौतेला, अजीत तिवारी श्रीमती रीता दुर्गापाल, श्रीमती धनी शाही, मनी नमन, प्रशांत जोशी, गिरीश उप्रेती, गिरीश धवन, दीपक वर्मा, पंकज टम्टा आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें