अल्मोड़ा:- मंडलायुक्त ने कोविड-19 को लेकर तैयारियों की समीक्षा , दिए निर्देश
अल्मोड़ा 30 जून, 2020 । दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आये आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल अरविन्द सिंह हृयांकी ने आज दूसरे दिन विकास भवन में कोविड-19 के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों व जनपद में अन्य विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा की गयी।
आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे अग्रिम पंक्ति वाले कोरोना वारियर्स की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान दिया जाय उन्हें समुचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये।
आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम में लगी आशा व एएनएम का मानदेय का भुगतान समय से हो जाय इसका भी विशेष ध्यान रखा जाय।
उन्होंने कहा कि पंजीकृत सांस्कृतिक दलों से गाॅव मंे कोविड-19 संक्रमण रोकथाम की जागरूकता कार्यक्रम चलाये ताकि उन्हे भी आजीविका का मौका मिले साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी हो सके। दूरस्थ क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जाय। बैठक में आयुक्त ने राजकीय मेडिकल कालेज के कार्यों की समीक्षा की और अवशेष कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज ने अभी तक की प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पर्यटन विभाग पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया और साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये काॅफी टेबल बुक, रूपान्तरण, मंगलदीप स्कूल के किये गये कार्याें का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
बैठक में आयुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा कोविड-19 के कारण वापस लौटे है उनके स्वरोजगार के लिये किये गये कार्यों के बारे में प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि आजीविका परियोजना ऐसे लोगों को प्रोत्साहित कर उन्हें रोजगार के अवसर दिये जाय। उन्होंने कहा कि वापस आये लोगों की स्किल मैपिंग कर ही उनका रजिस्टेªशन किया जाय।
मुख्यमंत्री व शासन का भी यही उद्देश्य है कि लोगों को स्वरोजगार व आर्थिक गतिविधियों में शामिल कर जिससे पलायन को रोकने में सहायता मिले। बैठक में स्वरोजगार के लिये किये गये कार्यो के बारे में जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि वापस आये प्रावासियों की सूचना ब्लाकवार भेजी गयी है साथ ही उनकी योग्यता परीक्षण भी किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि रेखीय विभाग जिनमें कृषि, पशुपालन, उद्योग, आजीविका, सहकारिता, बागवानी आदि विभागों ने प्रवासियों के लिये स्वरोजगार के लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिस पर कार्य चल रहा है। वर्तमान में अनेक लोगों द्वारा रजिस्टेªशन कर दिया गया है और यह प्रक्रिया गतिमान है। वहीं लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये उनके सुझाव लिये जाते है।
इससे पूर्व आयुक्त ने जिला विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्देश दिये कि लोगों को किसी प्रकार असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधा देकर सुनियोजित विकास करना है। आयुक्त ने बैठक में प्राधिकरण द्वारा पास किये गये नक्शे व अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान बनाया जाना है जिससे लोगों की मुश्किलें कम हो। बैठक में विभिन्न स्थानों के निर्मित क्षेत्र का चिन्हिकरण के प्रस्ताव व अन्य प्रस्ताव पास किये गये। आयुक्त ने कहा कि प्राधिकरण से होने वाली आय को किसी अवस्थापना में लगाया जाय ताकि लोगों को प्राधिकरण के द्वारा किये गये विकास कार्य देखें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण से प्राप्त धनराशि के मद से रैम्जे स्कूल व संग्रहालय के हाल का सौन्दर्यीकरण भी किया गया है। इस दौरान आयुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व जनपद में चलाये गये अन्य कार्यक्रमों के लिये जिला प्रशासन की सराहना की। इस दौरान उन्होंने अन्य विषयो पर भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुजए गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हृयांकी, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, गौरव पाण्डे, आर0के0 पाण्डे, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0पी0 नौटियाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, डा0 दीपांकर डेनियल आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें