अल्मोड़ा:- डीएम ने कोविड-19 रोकथाम मानिटरिंग टीमों को दिए दिशा निर्देश
अल्मोड़ा 25 अप्रैल, 2020 । जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की मानीटरिंग के लिए बनायी गयी बीआरटी/सीआरटी व न्यापंचायत स्तर पर बने नोडल अधिरियों को विडियो कान्फ्रसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलैक्ट्रट सभागार में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विभिन्न न्याय पंचायतां हेतु 98 नोडल अधिकारी नामित किये गये है जो सम्बन्धित आशा, आंगनबाडी व एएनएम के माध्यम से गांव में जाकर होम क्वारान्टीन किये गये लोगों की निगरानी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों का यह दायित्व रहेगा कि वे नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में लगे अपने अधीनस्थ टीम समन्वय रखें और दैनिक सूचना को पोर्टल पर अपलोड करें जिससे पूरी निगरानी की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह आवश्यक है कि हमारी मानीटरिंग बेहतर हो इसके लिए त्रिस्तरीय मानिटरिंग व्यवस्था बनायी गयी है जिसमे जनपद, ब्लाक और न्यायपंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है।
उन्होंने कहा कि यह टीम कान्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि बीआरटी/सीआरटी नोडल अधिकारी दैनिक आधार पर सूचनाओं को अद्यतन रखें। होम/संस्थागत क्वाराटीन किये गये लोगों की नियमित ट्रैकिंग हो तभी हम संक्रमण को रोक पायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम हेतु टीम भावना से कार्य करना होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने भी बीआरटी/सीआरटी के नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, नोडल बीआरटी/सीआरटी डा0 एस0के0 उपाध्याय, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के अलावा आशुतोष सिन्हा, संजय कुमार के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें