Uttarakhand: प्रत्याशी का होर्डिंग उतारते हुए करंट की चपेट में आया युवक , मौके पर ही मौत

33 हजार केवी लाइन के करंट चपेट में आने से मौके पर ही मौत
Dehradun News – उत्तराखंड के देहरादून जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां निकाय चुनाव प्रत्याशी का होर्डिंग उतरते समय एक युवक हाईटेंशन लाइन करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
देहरादून में डोईवाला के भानिया वाला में दुर्गा चोक के पास इंटर कॉलेज मार्ग पर हादसा हो गया। 26 साल का युवक मनोज पंवार मकान की छत से एक होर्डिंग उतारते समय करंट की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मृत्यु हो गई।
निकाय चुनाव के प्रत्याशी का बोर्ड उतार रहे थे कि अचानक हवा के झोंके से बोर्ड 33 हजार केवी की लाइन पर गिर गया और मनोज करंट की चपेट में आ गया। बताया गया कि विस्थापित क्षेत्र अठूर वाला के निवासी मृतक युवक की कुछ दिन बाद शादी होनी थी। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,मामले को लेकर चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
बिजली विभाग के एसडीओ एम एम बहुगुणा ने कहा कि मृतक युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहां घटना की जांच भी कराई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें