सांप के डसने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम – Nainital News
नैनीताल। बरसात का सीजन प्रारंभ होते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई है विशेषकर ग्रामीण इलाकों में आए दिन सांप के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में नैनीताल जिले के लालकुआं, बिंदुखत्ता गांव निवासी युवक की जहरीले सांप के काटने से दर्दनाक मौत होगी जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है जबकि क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय काररोड निवासी मनोज पांडे पुत्र विशन दत्त पांडे उम्र 32 वर्ष को जहरीले सांप ने काट लिया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में मनोज को हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसमें दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है मृतक का एक पुत्र है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जबकि क्षेत्र में शोक की लहर है। इधर सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें