पहचान छिपाकर युवक ने की दोस्ती ,फिर शादी का झांसा देकर किया रेप- Nainital News

- जबरन धर्म बदलकर उससे विवाह करने के लिए दबाव बना रहा है आरोपित युवक केस दर्ज
Nainital News , Ramnagar : अपना असली धर्म छिपाकर पहले तो एक युवक ने युवती से जान पहचान बनाई इसके बाद दोस्ती बढ़ाई और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए। लेकिन इस बीच उसका राज खुल गया और युवती ने उसके साथ संबंध तोड़ लिए। माता पिता ने पुरानी बातें बिसार कर युवती का विवाह दूसरी जगह तय कर दिया। विवाह इसी तीन दिसंबर को तय हुआ लेकिन आरोपित युवक ने उसकी होने वाली ससुराल में भी उसके खिलाफ सूचनाएं दे दीं और अंतत: ऐन विवाह से कुछ दिन पहले लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। आरोपित युवक अब भी युवती पर जबरन धर्म बदल कर उससे विवाह करने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़िता ने रामनगर पुलिस थाने में तहरीर दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उंट पड़ाव क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह वर्ष 2017 में रामनगर के डिग्री कालेज से स्नातक कर रही थी, इसी बीच उसकी मुलाकात स्वयं को बंबाघेर निवासी शिव ठाकुर से हुई। उससे पहले जान पहचान और फिर दोस्ती हो गई। वह स्वयं को हनुमान भक्त बताता था।
धीरे—धीरे दोनों के बीच दोस्ती एक कदम आगे बढ़ी और शिव ठाकुर युवती के सामने विवाह का प्रस्ताव रख दिया। इसी बीच विवाह का आश्वासन देकर उसने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
युवती के अनुसार इसी बीच उसे पता चल गया कि शिव ठाकुर हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। उसका असली नाम साकिब सैफी है। यह जानकारी मिलते ही युवती ने शिव उर्फ साकिब से संबंध तोड़ लिए तो आरोपी युवक ने सड़क चलते अपने दो अन्य साथियों के साथ उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वह कभी पीड़िता की बहनों पर तेजाब डालने की धमकी देता तो कभी पूरे परिवार को कभी पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी देता।
इस बीच युवती के परिजनों ने उसका विवाह मुरादाबाद के युवक से तय कर दिया। लेकिन सिरफिरे आशिक ने युवती का मोबाइल हैक कर उसके बारे में कई उल्टी सीधी जानकारियां उसकी ससुराल पहुंचा दी।
विवाह से कुछ दिन पहले ससुरालियों ने विवाह तोड़ दिया। शिव उफ साकिब सैफी युवती का पीछा अभी भी नहीं छोड़ रहा है। युवती की तहरीर के आधार पर रामनगर पुलिस ने शिव उर्फ साकिब व उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें