हल्द्वानी- नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण सकुशल व बिना किसी प्रलोभन के सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिनके अनुपालन में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।
बनभूलुपरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जवाहर नगर झोपड़ पट्टी के पास एक महिला नशीले इंजेक्शन बेच रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर नशे का इंजेक्शन बेच रही महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से नशे के 58 इंजेक्शन बरामद किए।
पूछताछ में पकड़ी गई महिला तस्कर ने अपना नाम सपना पत्नी स्व. रामकिशोर निवासी जवाहर नगर वार्ड नं. 14 बताया। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रही है और बीती रात भी ग्राहक के आने का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने पकड़ी गई महिला तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई सुनीता कुंवर, कांस्टेबल दिलशाद अहमद शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें