Uttarakhand Weather: बदला रहेगा मौसम , कुमाऊं के इन जिलों में मूसलाधार बारिश का Yellow अलर्ट जारी

Dehradun, Uttrakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों आसमान में आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज शनिवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार है। अगले कुछ दिन कुमाऊं मण्डल के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं के पांच जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather Update
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज शनिवार 2 सितंबर को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में गरज चमक के साथ बरसात के तीव्र दौर की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

5 सितंबर तक बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा।
5 सितंबर तक कुमाऊं मंडल में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं। उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ने के बाद लगभग एक हफ्ते से वर्षा का क्रम थमा हुआ है। दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है जिससे तापमान में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों तक गढ़वाल मंडल में आसमान साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि इस दौरान कुमाऊं के कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वहीं 5 सितंबर को कुमाऊं मंडल के अलावा राजधानी देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में भी भारी बारिश होगी जिसको लेकर इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें