उत्तराखंड- दुर्लभ प्रजाति के 9 कछुओं के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

- दुर्लभ प्रजाति के 9 कछुओं के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
रामनगर । तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की बन्नाखेड़ा रेंज और पुलिस की संयुक्त टीम ने 9 दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया।
मुखबिर खास की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर कुंदन कुमार के दिशा निर्देश में तथा वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मार्तोलिया के नेतृत्व में बन्नाखेड़ा रेंज एवं सुल्तानपुर पट्टी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुल्तानपुर पट्टी के बाजार घाट क्षेत्र से अभियुक्त अरुण पुत्र जमुना दास निवासी बुध बाजार टांडा बंजारा सुल्तानपुर थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को समय लगभग 2:25 बजे दोपहर में दुर्लभ प्रजाति के कुल 9 कछुए अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से ले जाते हुए पकड़ा गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत वन अपराध पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गठित टीम में वन विभाग की तरफ से के. एस. महारा, उप वन क्षेत्राधिकारी, शैलेश कुमार चौहान, वन दरोगा, सुरेश चंद्र प्रकाश, वन आरक्षी इत्यादि सम्मिलित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें