बिंदुखत्ता ग्रामीण के घर में जंगली सूअर घुसने से हड़कंप , वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू-video Nainital News

महिला को कर चुका घायल , अस्पताल में भर्ती

लालकुआं (जीवन गोस्वामी)। नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता गांव स्थित एक घर में जंगली सूअर के घुसने से हड़कंप मच गया , सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सूअर को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग का आभार जताया है। वहीं सूअर द्वारा एक महिला को भी घायल किया गया है ,जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक आज सुबह लगभग 6:30 बजे पश्चिमी राजीव नगर बिंदुखत्ता निवासी देशराज पुत्र प्रेमचंद के कमरे के अंदर एक सुअर के प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन व नेतृत्व में स्थानीय स्टाफ को मौके पर भेजा गया। स्टाफ द्वारा बताया गया कि एक जंगली वयस्क सुअर देशराज के कमरे के अंदर है , तुरंत ही रेस्क्यू टीम व् ग़स्ती टीम को मौके पर विभागीय संसाधनों यथा पिंजरा ,जाल ,रेस्क्यू वाहन के साथ मौके पर भेजा व लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त जंगली सुअर को पिंजरे में रेस्क्यू करने में रेस्क्यू टीम द्वारा सफलता पाई तथा उसको प्राकृतिक वास स्थल जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
वहीं इससे पूर्व जंगली सुअर द्वारा रेशमी बाई पत्नी पप्पू सिंह निवासी पश्चिमी राजीवनगर, बिंदुखत्ता को भी घायल किया गया है, जो कि प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सालय गये हैं ,उपचार कराने के उपरांत मुआवजे सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें