स्कूल आते- जाते समय छात्रा से छेड़खानी करता था मनचला , भाई ने तोड़े दोनों हाथ- Uttarakhand Crime

- पुलिस ने क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक मनचले युवक को स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया छात्रा के भाई ने मनचले युवक के दोनों हाथ तोड़ दिए पुलिस ने मामले में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के मुताबिक स्कूल आते-जाते समय एक सरफिरा तीन नाबालिग किशोरियों से छेड़खानी कर रहा था। जब इसकी सूचना किशोरी के भाई को लगी तो उसने आरोपित के दोनों हाथ तोड़ दिए।
इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रास मुकदमा दर्ज कर दिया है।
एसएसआइ प्रवीन पुंडीर के अनुसार एक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि उनकी बेटी व उसकी दो सहेलियां क्षेत्र के ही एक स्कूल में पढ़ती हैं। क्षेत्र में ही रहने वाला तेजिंदर किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करता था। इसकी सूचना जब उनके बेटे को लगी तो वह स्कूल के बाहर पहुंचा।
उस समय भी आरोपित उनका पीछा कर उनके साथ गलत हरकतें कर रहा था। यह देख शिकायतकर्ता के बेटे ने आरोपित को पीट दिया। दूसरी ओर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक युवक ने उनके बेटे को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके दोनों हाथ की हड्डियां टूट गई। एसएसआइ ने बताया कि इस मामले में क्रास मुकदमा दर्ज किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें