Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 02 सितंबर, बहुत भारी बारिश का IMD अलर्ट , बर्फबारी से यहां बढ़ी ठंड

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (02.09.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने रौद्र रूप ले लिया है , प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के चलते मलबा आने से कई सड़क बंद होने के साथ ही नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में तेज बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा कोश्याकुटोंली में 85.5 मिमी ,डंगोली 81.5 मिमी, चौबटिया रानीखेत में 79.5 मिमी ,पाटी में 77 मिमी , नैनीताल में 73 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं बदरीनाथ धाम , हेमकुंड साहिब सहित पहाड़ की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार 02 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के दो जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट , चार जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए आज 12 जिलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज 2 सितंबर मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून और उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि रुद्रप्रयाग ,चमोली , टिहरी और बागेश्वर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी जिलों पिथौरागढ़ ,उधम सिंह नगर , पौड़ी गढ़वाल , अल्मोड़ा , चंपावत और हरिद्वार जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन सभी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि फिलहाल 5 सितंबर तक प्रदेश में बारिश से राहत के कोई आसार नहीं है।
तापमान गिरने से बर्फबारी
लगातार बारिश के कारण देहरादून के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। चमोली जनपद में लगातार हो रहे बारिश के बाद मौसम में ठंडक आ गई है। तापमान में गिरावट आने से सोमवार की देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। जिससे मौसम में ठंडक आ गई है।
चमोली जिले के थराली, रानी बगड़ और चेपड़ों में रुक-रुक कर भूस्खलन हो रहा है। जिससे ग्रामीण भी दहशत में है। वही लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गयी हैं। उत्तरकाशी में एक बार फिर स्यानचट्टी पुल पर यमुना नदी का पानी आ गया है। जिससे पुल पर आवाजाही रोक दी गयी है।
नदी नाले उफान पर
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से नदिया उफान पर पहुंच गई हैं। उत्तरकाशी में स्यानचट्टी पुल पर यमुना नदी का पानी आ गया है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। गढ़वाल मंडल में सौंग, बाणगंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी, यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। जो चेतावनी के स्तर से ऊपर है। इसके अलावा कुमाऊं में कोसी और गौरीगंगा का जलस्तर भी बढ़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से आदेश जारी किया गया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाए। वहीं, भारी बारिश की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाए। ब्यूरो
मलबा आने से 383 सड़कें बंद
बारिश के बाद मलबा आने से प्रदेश में 384 सड़कें बंद हो गई हैं। उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक 70, टिहरी में 31, चमोली में 51, रुद्रप्रयाग में 39, पौड़ी में 39, देहरादून में 48, हरिद्वार में एक, पिथौरागढ़ में 28, चंपावत में तीन, अल्मोड़ा में 37, बागेश्ववर में 10, नैनीताल में 25 और ऊधमसिंह नगर में एक सड़क बंद हैं। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें