Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 18 अगस्त , भारी बारिश और बाढ़ का IMD अलर्ट इन जिलों में

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (18.08.2025) उत्तराखंड में आज का लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मानसून का असर बना हुआ है, प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी देहरादून सहित कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। सबसे अधिक चकराता में 93 मिमी , नरेंद्र नगर में 85.5 मिमी , यमकेश्वर में 79 मिमी , श्रीनगर में 56.5 मिमी , गौचर में 56 मिमी , बागेश्वर में 31 मिमी , डीडीहाट में 35 मिमी सहित विभिन्न इलाकों में बारिश रिकार्ड हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। जिसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 18 अगस्त सोमवार को उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर ,पिथौरागढ़ ,पौड़ी और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है ,इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, उत्तरकाशी , टिहरी, रुद्रप्रयाग ,चमोली , हरिद्वार, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है ,इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
आठ जिलों में बाढ़ का खतरा , अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जनपद बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी एवं उत्तरकाशी में कई जगह भारी बारिश से बाढ़ के खतरे के पूर्वानुमान के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से संबंधित जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के संबंध में पत्र जारी किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, हाईड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 17.08.2025 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों में उत्तराखण्ड राज्य के बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी एवं उत्तरकाशी के कतिपय स्थानों में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने/बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान होने की संभावना व्यक्त की गयी है।
इसके अलावा भारी बारिश की वजह से भूस्खलन (लैंडस्लाइड) का खतरा भी बना हुआ है, पहाड़ी सड़कों पर मलबा आने से यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह यात्रा न करें और मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें। Uttarakhand Weather Update Today, Nowcast For Uttarakhand State Today




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें