Weather: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम , बरसात के साथ हिमपात का अलर्ट इन जिलों में, बढ़ेगी ठंड

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News 23 अक्टूबर 2025 (उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान): उत्तराखंड में मानसून की विदाई के साथ ही मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। सुबह- शाम मौसम में हल्की ठंडक के अलावा दिन में अभी भी गर्मी का एहसास बरकरार है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आंशिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते अचानक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो अगले 24 घंटे तक प्रभावी रहेगा।
मौसम विभाग ने खासतौर पर पहाड़ी जिलों के लिए यह चेतावनी दी है। इस दौरान चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि खराब मौसम की स्थिति में वे किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा आगे बढ़ाएं।
इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी येलो अलर्ट के तहत बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली के साथ-साथ गंगोत्री, यमुनोत्री, जानकीचट्टी, केदारनाथ, बदरीनाथ, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, कपकोट, मुनस्यारी और डीडीहाट जैसे इलाकों में गरज- चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की है। प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और शासन-प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर रखी हैं। बारिश और बर्फबारी के बाद न केवल पहाड़ी इलाकों में बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान गिरने के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ेगी
आने वाले दिनों की बात करें तो 24 से 27 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में इस अवधि के दौरान वर्षा सामान्य से कम रहेगी और तापमान सामान्य स्तर पर बना रहेगा।
देहरादून में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। Uttarakhand Weather Update News Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें