Uttarakhand Weather: झमाझम बारिश से गिरा तापमान , इन जिलों में आज बारिश- बर्फबारी का अलर्ट

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के कई जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। झमाझम बरसात से जहां तापमान में गिरावट आई है वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने आज राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ तेज बारिश ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। uttarakhand weather update
भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा उत्तराखंड राज्य के लिए जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून पौड़ी टिहरी नैनीताल हरिद्वार उधमसिंह नगर अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather update
31 मार्च से 1 अप्रैल तक येलो अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 31 मार्च और एक अप्रैल को राज्यभर के जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। बर्फबारी 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई तक हो सकती है।
31 मार्च को इन जनपदों में तेज बारिश की संभावना
31 मार्च को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, देहरादून, नैनीताल जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के साथ ही हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर जिलों में कहीं कहीं तीस से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। बिजली चमकने और ओलावृष्टि, पहाड़ों पर बर्फबारी के मद्देनजर एक अप्रैल तक राज्यभर में यलो अलर्ट है। uttarakhand weather update
दो और तीन अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।
तापमान में गिरावट
मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में गिरावट आई है गुरुवार 30 मार्च की सुबह करीब पौने 11 बजे देहरादून का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था।
31 मार्च को तापमान गिरेगा और अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री पहुंच सकता है। एक अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 13 डिग्री रह सकता है। ऐसे में एक बार फिर से सर्दी लौटने की संभावना है। दो अप्रैल को तापमान बढ़कर अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रह सकता है। uttarakhand weather update
Daily Reporting, District – Nainital
Date – 31 March, 2023
Time:- 8:00 AM
Rain Fall 24 Hours (in mm)
Nainital (Snow View)- 6.5 mm
Haldwani (Kathgodam) – 5.0 mm
Koshya Kutauli – 5.0
mm
Dhari – 12.0 mm
Betalghat – 7.0 mm
Kaladhungi – 1.0 mm
Ramnagar – 1.0 mm
Mukteshwar – 8.5 mm 1 all roads are open for traffic.
2 Electricity and Water supply is normal in District.
05942-231178/79
&
Toll Free – 1077
Uttarakhand weather update



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें