Weather Update: उत्तराखंड में कल का मौसम , भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट इन जिलों में

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News: उत्तराखंड में कल का मौसम पूर्वानुमान:
उत्तराखंड में मानसून का असर बरकरार है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक कल रविवार 27 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि चार जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही आज प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
कल का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कल 27 जुलाई रविवार को राज्य के नैनीताल ,चंपावत और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। वहीं देहरादून ,टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है इन जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने , वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है इन जिलों को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है।
तीन दिन जमकर बरसेंगे मानसूनी बादल
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 27 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। खासकर देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत जिलों में अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसके चलते भूस्खलन, सड़कों के बाधित होने, नदियों के जलस्तर में वृद्धि और कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी भी दी गई है।
IMD ने इन तीन दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से पहाड़ी और नदी-नालों वाले क्षेत्रों में यात्रा न करें तथा मौसम से जुड़ी नवीनतम जानकारी पर नज़र बनाए रखें।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी जिला प्रशासन को संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और आपातकालीन सेवाओं को तत्पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सावधानियां:
मौसम खराब होने की स्थिति में घर पर ही रहें।
मोबाइल पर मौसम विभाग के अपडेट्स पर नजर रखें।
पहाड़ी सड़कों पर यात्रा करने से पहले प्रशासन की सलाह लें।
जलभराव और तेज बहाव वाले स्थानों से दूरी बनाकर रखें।
उत्तराखंड में हर वर्ष मानसून के दौरान कई स्थानों पर भारी नुकसान होता है, ऐसे में प्रशासन और जनता को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand State

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें