Weather Update: उत्तराखंड के इन जिलों में अगले तीन घंटे भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट , कल का मौसम भी देखें

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News: उत्तराखंड में आज जहां दिन में धूप निकलने से लगातार हो रही बारिश से कुछ राहत मिली वहीं एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले 3 घंटे मध्यम से भारी बारिश की संभावना है जिसके चलते कई जिलों में तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में 3 घंटे का ऑरेंज अलर्ट
अगले 03 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट दिनांक 03.09.2025, 08:51 PM बजे से दिनांक 03.09.2025, 11:51 PM बजे तक) जनपद – अल्मोडा, चमोली, नैनीताल, पौडी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों यथा – लैंसडाउन, चौखुटिया, रानीखेत, द्वाराहाट, सोमेश्वर, थलीसेन, मुक्तेश्वर, नैनीताल, रामनगर, काशीपुर, गदरपुर, लालकुआं, रुद्रपुर तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों मे मध्यम वर्षा के साथ गरज/बिजली और तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

उत्तराखंड में कल का मौसम पूर्वानुमान यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 4 सितंबर बृहस्पतिवार को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल ,चंपावत ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा ,गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ,वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है ,इन जिलों को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है। Uttarakhand Weather News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें