Weather Update: उत्तराखंड की इन वादियों में झमाझम बारिश के साथ भारी बर्फबारी जारी
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार रात से मौसम का मिजाज बदला हुआ है प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बारिश के साथ लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं मैदानी इलाकों में भी झमाझम बरसात हो रही है। बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री चारों धामों में भारी बर्फबारी हुई है।
श्री हेमकुंड साहिब, आदिकैलाश, ओम पर्वत, व्यास दारमा जोहार घाटी में बर्फ से ढक गई है। हिमालय क्षेत्र हार्षिल सुरजकुंडा चकराता आदि शहरों में भी हिमपात हुआ है। टिहरी ,रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी जिले में भी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है।
जनपद टिहरी गढ़वाल में 31 जनवरी की रात से बारिश और बर्फबारी के चलते ठण्डक बढ़ गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में बर्फ से बाधित रास्तों से बर्फ को हटाने और बारिश से बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने बढ़ती ठण्ड के चलते सभी संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों/बाजारों में अलाव जलाने, निराश्रित पशुओं को उनके शेड में रखने, असहाय और बाहर से आने वाले गरीब लोगों को रैन बसेरों में ठहराने तथा रैन बसेरों में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त बिस्तर एवं कम्बलों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही बारिश और बर्फबारी के चलते संवेदनशील ग्रामों में राजस्व टीम को भी अलर्ट किया गया है।
सभी तहसीलों से बारिश और बर्फबारी को लेकर लगातार अपडेट लिया जा रहा है। खाद्यान की दुकानों एवं गोदामों में पूर्व से ही पर्याप्त खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को समस्या अथवा शिकायत दर्ज करानी हो तो वह जिला आपदा कंट्रेाल रूम टिहरी के सम्पर्क नम्बर 01376-234793, 233433, 9456533332, 8126268098, 7465509009, 793340807 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित आनन्द ने बताया कि रात्रि में बारिश से प्रतापनगर के मुखेम क्षेत्र के पास लगभग 35 गांव में विद्युत बाधित हो गई, जिंसमे से 15 गांव में विद्युत सुचारू कर दी गयी है। इसके साथ ही घनसाली-पीपलडाली क्षेत्र में 33केवी लाइन में आई खराबी को भी ठीक कर लिया गया है। थौलधार के कमान्द क्षेत्र में 15 गांव में विद्युत बाधित है, जिसकी सूचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
देहरादून सहित राज्य के अधिकतर स्थानों पर देर रात्रि से शुरू हुई बारिश का दौर गुरुवार सुबह हल्की मध्यम गति का जारी है। आसमान बादलों से घिरा हुआ है। बारिश के बीच सुबह 10 बजे के करीब देहरादून में हल्की धूप निकली, लेकिन फिर बादलों के ओट में सूर्यदेव छिपते नजर आए।
जनपद के तहसील-चकराता अंतर्गत देवबंद, लोखण्डी, कंदार में हल्की बर्फबारी हो रही है। तहसील के त्यूणीं के कथियान क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हो रही है। मसूरी सहित अन्य स्थानों पर आज भी रिमझिम बारिश के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही है, जिससे मौसम में ठंडा का प्रकोप बढ़ गया है।
राज्य के चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली में बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ धाम में आज सुबह से भी लगातार हो बर्फबारी हो रही है। कल से शुरू हुई बर्फबारी से लगभग ढाई फीट तक बर्फ जम गई। हनुमान चट्टी तक बर्फ आयी है। रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ और चोपता तुंगनाथ में बर्फबारी हो रही है और जनपद में बादल छाए हुए हैं।
केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। कुमाऊं के धारचूला और मुनस्यारी सहित अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है और बारिश हो रही है। गंगोत्री ,भैरव घाटी, कनखू बेरियल, गंगोत्री नेशनल पार्क हर्षिल सहित उपला टकनोर, दयारा, चौरंगी वहीं यमुघाटी के यमुनोत्री ,गीठ पट्टी, हरकीदून, गोविंद नेशनल पार्क,समूचे फातें पर्वत पर बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में भी हल्की स्नोफॉल देखने को मिली है।
सरोवर नगरी में सीजन का पहला हिमपात
लंबे इंतजार के बाद सरोवर नगरी की सबसे ऊंची नैना पीक की चोटी में मौसम के पहले हिमपात का नजारा देखने को मिला। नगर के अन्य क्षेत्रों में बीती आधी रात से शुरू हुई बारिश का क्रम उर्वरत जारी है। मौसम में आए बदलाव से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम के बदले मिजाज से पर्यटन कारोबार का सूखा खत्म होने की उम्मीद है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें